Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्स
Trending

Sports News: 10वीं राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में UK के एथलीटों ने झटके 7 पदक

Sports News: 10वीं राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में UK के एथलीटों ने झटके 7 पदक; 14 -15 फरवरी को रांची में आयोजित हुई 10 वीं राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप – 2023 के आखिरी दिन संपन्न हुए 35 किलोमीटर रेस वाकिंग पुरुष वर्ग में नैनीताल जिले के श्री चंदन सिंह ने 2 घंटे 36 मिनट 55 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं, 35 किलोमीटर रेस वाकिंग महिला वर्ग में काशीपुर, उधम सिंह नगर जिले की कुमारी पायल ने 3 घंटे 5 मिनट 43 सेकंड का समय निकालकर रजत पदक प्राप्त किया। श्री चंदन सिंह के प्रशिक्षक श्री अनूप बिष्ट तथा कुमारी पायल के प्रशिक्षक श्री चंदन सिंह नेगी हैं।

Sports News: 10वीं राष्ट्रीय ओपन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप में UK के एथलीटों ने झटके 7 पदक

के जे एस कलसी, सचिव – उत्तराखंड एथलेटिक्स ने बताया कि इस प्रतियोगिता की समाप्ति पर उत्तराखंड के एथलीटों ने दो स्वर्ण पदक के साथ कुल 7 पदक प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम पूरे भारत देश में रोशन किया। इन सभी की उपलब्धियों पर विजेता खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षकों को उत्तराखंड के समस्त खेल प्रेमियों द्वारा बहुत-बहुत बधाइयां।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button