निदेशक विद्यालय शिक्षा सीमा जौनसारी ने यहां किया नवाचार कार्यक्रम का शुभारंभ, दिए ये सुझाव

निदेशक विद्यालय शिक्षा सीमा जौनसारी ने यहां किया नवाचार कार्यक्रम का शुभारंभ, दिए ये सुझाव; अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह पर देहरादून में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज 14 मार्च 2023 को कै. प्रतीक आचार्य राजकीय इंटर कालेज, डोभालवाला में निदेशक विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड सीमा जौनसारी ने कॉलेज में संचालित नवाचार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने यह बात कही कि, “अध्यापक, अध्यापिका को शिक्षा में परंपरागत पद्धति से हटकर नवाचार का प्रयोग करना चाहिए तभी हम वैज्ञानिक सोच पर आधारित लोकतांत्रिक एवं समतामूलक एवं रोजगार परक शिक्षा व्यवस्था की स्थापना कर पाएंगे।”
राइका डोभालवाला में नवाचार प्रशिक्षण व्यावसायिक कार्यक्रम में मल्टी स्किल रिंगल कलम का निर्माण, प्लंबिंग, बिजली की फिटिंग, बागवानी, कंप्यूटर शिक्षा, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, ब्यूटीशियन आदि को भी सम्मिलित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जनपद देहरादून के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत ने सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त की एवं रा.इं.कॉ. डोभालवाला के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं प्रधानाचार्य से कहा कि वे विद्यालय में छात्र संख्या को दोगुना करने की चुनौती को स्वीकार करें। रावत जी ने कहा कि गुणवत्ता परक शिक्षा की आधारशिला कक्षा कक्ष है। इस कार्यक्रम में श्रृंखला एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष एवं खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर विनोद कुमार सीमेंट के सीनियर प्रोफेसर मोहन बिष्ट, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अमरीश बिष्ट, शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाज सेवी- स्वामी एस. चन्द्रा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इसी अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने महिला दिवस सप्ताह पर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाज सेवी- स्वामी एस. चन्द्रा ने संस्था की ओर से 16 महिला अध्यापिकाओं एवं भोजन माताओं को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर उपहार भेंट किये तथा जून में एक माह की अंग्रेजी भाषा एवं विभिन्न सामाजिक विषय को लेकर कार्यशाला आयोजित करने की बात रखी ज़िससे बच्चों को अंग्रेजी की झीझक को दूर किया जा सके, ज़िसे शिक्षा निदेशक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपनी सहमती दी, निदेशक ने विद्यालय में बनाई गई लाइब्रेरी का निरीक्षण किया एवं इस प्रयास की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा स्वागत गीत, जौनसारी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी, अंग्रेजी के अध्यापक अर्जुन सिंह नेगी ने बहुत सुन्दर संचालन किया, कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों निदेशक शिक्षा- श्रीमती सीमा जौनसारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी- प्रदीप कुमार रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी- विनोद कुमार, डा. मोहन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य- सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात सभी अतिथियों स्मृति चिन्ह, पौधे एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया, स्वामी जी ने मुख्य अतिथि को चिपको आंदोलन की प्रेरणाश्रोत गौरा देवी का चित्र भेंट किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण, प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकायें के अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे I