दो दिवसीय उत्तराखंड (U20 & सीनियर) एथलेटिक्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियन बनी ये टीम
दो दिवसीय उत्तराखंड (U20 & सीनियर) एथलेटिक्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल चैंपियन बनी ये टीम; देहरादून, ब्यूरो। दो दिवसीय दूसरी उत्तराखंड राज्य (U 20 & सीनियर) एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन ऊधम सिंह नगर जिले की टीम 108 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बनी, दूसरे स्थान पर 98 अंकों के साथ देहरादून तथा 75 अंकों के साथ हरिद्वार तीसरे स्थान पर रहा।
केजेएस कलसी, सचिव – उत्तराखंड एथलेटिक्स ने बताया कि आज 36 इवेंट के फाइनल हुए जिनके विजेताओं को आज के मुख्य अतिथि श्री मनीष रावत – ओलंपियन तथा विशिष्ट अतिथि श्री प्रीतम बिंद – अंतर्राष्ट्रीय मेडलिस्ट ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उधम सिंह नगर जिले के खिलाड़ियों को ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी प्रदान की। अन्य अतिथियों व निर्णायकों में संघ के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, संघ के सचिव व आयोजन सचिव श्री के जे एस कलसी, संघ के कोषाध्यक्ष श्री एम सी शाह, श्री गुरुफूल सिंह – मुख्य कोच सीनियर उत्तराखंड एथलेटिक्स, श्री अनूप बिष्ट मुख्य कोच जूनियर उत्तराखंड एथलेटिक्स, श्री लोकेश कुमार – वरिष्ठ कोच स्पोर्ट्स कॉलेज, श्री मनीष भट्ट, श्री ललित नारायण सिंह, श्री नीरज शर्मा, श्री हेमराज सिंह, श्री अंकित कुमार, श्रीमती सुनीता रावत, श्री ओम प्रकाश सिंह, श्री रफीक अहमद, श्री संदीप सिंह, श्री अवतार सिंह, मोहम्मद समीर, श्री कुंवर सिंह राणा आदि उपस्थित थे। स्पोर्ट्स स्पेसिफिक वॉलिंटियर की भूमिका स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलीट्स द्वारा निभाई गई। चीफ स्टार्टर की भूमिका संघ के वरिष्ठ निर्णायक श्री आर एस राणा ने निभाई। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड से लगभग 200 एथलीट्स ने प्रतिभाग किया।
इस प्रतियोगिता से जो एथलीट एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों को पूरा करेगा व जिनके पास AFI की यू आई डी है, उनका चयन 28 से 30 अप्रैल को तिरुवन्नामलाई में होने वाली 22वीं फेडरेशन कप नेशनल जूनियर तथा जून में होने वाली फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। इसकी सूची संघ के चयनकर्ता अध्यक्ष – श्री विजेंद्र चौधरी द्वारा जल्द जारी कर दी जाएगी।