नशीली दवाईयां सप्लाई प्रकरण में ये डॉक्टर और 02 शागिर्द नपे, पत्नी कर रही इस देश से MBBS
भगवान का दर्जा लिए डॉक्टर ने किया मेडिकल फील्ड को बदनाम करने वाला काम
पूछताछ एवं विवेचना के आधार पर पुलिस ने तीनों को लिया हिरासत में
दबोचे गए आरोपी डॉक्टर की पत्नी फिलिपिंस से कर रही है M.B.B.S. कोर्स
नशे के सौदागरों के लिए अंतिम पड़ाव जेल : एसएसपी हरिद्वार
नशीली दवाईयां सप्लाई प्रकरण में 27.01.2023 को थाना भगवानपुर में दर्ज कराए गए मु0अ0सं0 46/23 धारा 8/22(C)/60 N.D.P.S. Act में गिरफ्तार अभियुक्त मौहमद वसीम अकरम निवासी रामपुर डांडी थाना गंगनहर से की गई पूछताछ एवं विवेचना के आधार पर हरिद्वार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
विवेचक द्वारा तमाम सुबूतों के अन्वेषण उपरांत पुलिस टीम के सहयोग से उक्त नशीली दवाओं की सप्लाई में भागीदार B.M.S. डॉ0 शाहिद (नवजीवन अस्पताल) व उसके 02 शागिर्द साजिद व भूरा हसन उर्फ रिहान को हिरासत में लिया। अभियुक्त शाहिद द्वारा अलग-अलग किस्तों में ₹70000/- अपने खाते में मंगवाकर अपने दो कर्मचारियों साजिद व भूरा के माध्यम से अभियुक्त मौहमद वसीम अकरम को नशीली दवाओं *(Tramadol-6720, ALPRAZOLAM-35400) की खेप पहुंचाई थी*
अभियुक्त मौहम्मद वसीम अकरम ने ये खुलासे भी किये
मदरहुड युनिवर्सिटी से D-PHARMA की डिग्री ले चुका अभियुक्त वसीम हिंद मेडिकल स्टोर संचालित कर रहा था। इससे पहले अन्य मेडिकल शॉप पर काम करने के दौरान ही वसीम की मुलाकात नशीली दवाएं मंगा रहे नफीस तथा सप्लायर डॉ0 शाहिद से हुई थी। एक बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि डॉक्टर शाहिद की पत्नी वर्तमान में फिलिपिंस से M.B.B.S. का कोर्स कर रही है।
*नाम पता अभियुक्त –*
1. डॉक्टर शाहिद पुत्र शराफत नि0 सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
2.साजिद पुत्र साहिद नि0 सदरुद्दीन नगर थाना नहटोर जिला बिजनोर उ0प्र0
2.भूरा हसन उर्फ रिहान पुत्र मंगताहसन नि0 ग्राम सुल्तानपुर थाना लक्सर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम –*
1. उ0नि0 लोकपाल परमार
2. का0 अनिल
3. का0 निर्मल
4. का0 हिमांशु