उत्तराखंड में सुबह-सुबह 3 सड़क हादसे, 3 लोगों की मौत, मची चीख पुकार; इतने थे सवार

बद्रीनाथ राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास सड़क पर पलटी बस, जोशीमठ से रायवाला जा रही बस नंदप्रयाग सोनला के पास पलटी
- कुल 33 लोग थे सवार, इस बस में आर्मी के जवान थे सवार, घायलों को कर्णप्रयाग अस्पताल भेजा
देहरादून/चमोली, ब्यूरो। उत्तराखंड में लगातार बरसात में सड़क हादसे हो रहे हैं आज भी सुबह-सुबह 3 सड़क हादसे हुए जिसमें दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा चमोली में और तीसरा हादसा अल्मोड़ा जनपद में हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया है।
जनपद अल्मोड़ा: भतरोजखान में टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
आज 30 जुलाई 2025 को SDRF टीम को जिला नियंत्रण कक्ष अल्मोड़ा से सूचना प्राप्त हुई कि भतरोजखान क्षेत्र में एक टेंपो ट्रैवलर (UK19TA-2494) वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इस सूचना पर SDRF टीम पोस्ट भिकियासैंण से उपनिरीक्षक संतोष परिहार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति *सुरेश कुमार पुत्र श्री बहादुर राम निवासी दिल्ली* को स्थानीय लोगों व जिला पुलिस द्वारा घायल अवस्था में निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया था।वहीं दूसरे व्यक्ति *मोहित कुमार पुत्र श्री चंदन राम निवासी तिमली अल्मोड़ा* की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी।
SDRF टीम द्वारा मृतक के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग भी की गई, ताकि किसी अन्य के फंसे होने की संभावना की पुष्टि की जा सके।
बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास बड़ा हादसा होते-होते बाल -बाल बचा। यहां आर्मी के जवानों को रायवाला लेकर जा रही एक बस सड़क पर ही पलट गई गनीमत यह रही की सभी बस सवार बच गए। सभी को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। बस सवार 33 आर्मी के जवानों को कर्णप्रयाग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है।
3 road accidents in Uttarakhand early in the morning, 3 people died, there was outcry; so many people were travelling
three road accidents, here a bus overturned, there a tempo traveller fell into a ditch; there was a lot of screaming
बस हादसे के बाद वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने सभी को अस्पताल भिजवाया देखें इसे लेकर क्या कहते हैं मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारी….