Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

तपती गर्मी में स्कूल के निर्धन छात्र-छात्राओं को समर कैंप लगाकर करवाई मुफ्त में स्वीमिंग

तपती गर्मी में निर्धन छात्र-छात्राओं को यहां समर कैंप लगाकर करवाई मुफ्त में स्वीमिंग; देहरादून, ब्यूरो। निर्धन छात्र-छात्राओं को समर कैंप “एक छोटी सी छलांग” में बच्चों को ओलंपस हाई के प्रांगण में स्वच्छता और अच्छे व्यवहार के बारे में बताया गया।

तपती गर्मी में निर्धन छात्र-छात्राओं को यहां समर कैंप लगाकर करवाई मुफ्त में स्वीमिंग

ओलंपस हाई के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कुणाल शमशेर मल्ला ने बच्चों को स्विमिंग करने हेतु स्थान देने के साथ ही आगे भी भविष्य में सहयोग करने को कहा, प्रिंसिपल डॉ. अनुराधा मल्ला ने बच्चों को अपने आचरण मैं शीतलता लाने तथा शिक्षा के प्रति अधिक ध्यान देने के लिये कहा साथ ही अल्पाहार भी दिया,
समर कैंप के संयोजक एवं शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी एस. चन्द्रा ने विद्यालय के एमडी एवं प्रधानाचार्य तथा संपूर्ण स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा अपने विद्यालय में हमारे बच्चों को स्विमिंग कराने का अवसर दिया सभीअपने लिए सोचते हैं परंतु दूसरों के लिये सोचने वाले बहुत कम होते हैं जो दूसरों के लिए सोचते हैं उनमें मल्ला परिवार भी है, संस्था विद्यालय का हमेशा आभारी रहेगी.

सभी बच्चे बहुत खुश दिखे, बच्चों से पूछने पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए साफ दिखाई दिया, बच्चों ने झूला झूले, स्वीमिंग की तथा विध्यालय परिसर को देखा एवं घूमें, इससे पूर्व बच्चों को खेल खिलवाये.
इस अवसर पर स्वामी एस. चंद्रा समन्वयक श्रीमती बीना शर्मा, राखी परमार, कंचन, हेमलता, शैलेश, सचिन, अमित कुमार तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button