Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

1 और दर्दनाक हादसा: यहां गहरी खाई में गिरी ये i10 Car, 1 की मौके पर ही मौत; इतने गम्भीर घायल

भैंसकोट खिर्सू मार्ग पर देर रात 1 हुई दुर्घटना, SDRF ने ऐसे घायलों को बचाया

1 और दर्दनाक हादसा: यहां गहरी खाई में गिरी ये i10 Car, 1 की मौके पर ही मौत; इतने गम्भीर घायल; देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कल देर रात पौड़ी जनपद के भैंसकोट खिर्सू मार्ग से एक i10 कार बेकाबू होने के बाद करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे मौके पर एक सवार की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार कल 12 जून 2023 की देर रात्रि थाना श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि भैंसकोट-खिर्सू मार्ग पर श्रीनगर की ओर आते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जिसमें रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

इस रोड से 50 मीटर गहरी खाई में गिरी i10 Car, 1 की मौत; इतने गम्भीर घायल

यह सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी अजय बिष्ट के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई ।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक i10 कार जिसमें 04 लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित बचाव अभियान चलाते हुए स्थानीय लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे के बीच कड़ी मशक्कत करते हुए 03 घायलों को निकालकर अस्पताल पहुँचाया जबकि एक व्यक्ति जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी, के शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायलों का विवरण:-
1. अंकित राणा (घायल)
2. शशांक बहुगुणा (घायल)
3. सुशील चौहान (घायल)

मृतक का विवरण:- कौशल चमोली उम्र:-38 वर्ष

समस्त निवासी-ग्राम बलोड़ी खिर्सू पौड़ी,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button