Sports News: बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में इंडिया टीम से खेलेगा उत्तराखंड का ये खिलाड़ी
- ध्रुव नेगी का चयन हुआ भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम में
- लोकेश नेगी बने जूनियर बैडमिंटन टीम के कोच
Sports: बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में इंडिया टीम से खेलेगा उत्तराखंड का ये खिलाड़ी; देहरादून/अल्मोड़ा, ब्यूरो। उत्तराखण्ड के ध्रुव नेगी का चयन बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में हुआ है । अल्मोड़ा उत्तराखण्ड के बैडमिंटन कोच जो फ़िलहाल प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कार्यरत हैं को बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है । ध्रुव नेगी का चयन दिल्ली में दिनांक ४-७ जून तक आयोजित फाइनल सेलेक्शन ट्रायल में हुआ। ध्रुव नेगी का चयन पुरुष एकल के लिया हुआ है । भारतीय टीम बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप में ७ से १४ जुलाई तक योगाकर्ता, इंडोनेशिया में प्रतिभाग करेगी ।
ध्रुव नेगी फ़िलहाल नेशनल कैम्प में पंचकुला में २२ जून से ४ जुलाई तक ट्रेनिंग कर रहे हैं। ध्रुव नेगी की प्रारंभिक ट्रेनिंग देहरादून में कोच दीपक नेगी के निर्देशन में हुईं।
उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव नेगी अब प्रकाश पादुकोण अकेडेमी में कोच डीके सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिंग कर रहे हैं।
ध्रुव नेगी की इस उत्कृष्ट सफलता पर व लोकेश नेगी के भारतीय टीम में चयन पर उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।