Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

Crime : ₹15 लाख की स्मैक के साथ UP के दो ड्रग तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, ऐसे करते थे सप्लाई

नशा तस्करों पर पुलिस का कड़ा प्रहार

  • ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने कुल 152 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत पंद्रह लाख) के साथ 02 अभि0 को किया गिरफ़्तार
  • उत्तर प्रदेश के ड्रग डीलर पकड़े गए 15 लाख की स्मैक के साथ
  • नशा मुक्त भारत जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के तहत मिली बड़ी कामयाबी
  • एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे चौपाल का हुआ असर, मिली सूचना , पकड़े गए नशा तस्कर
  • एसएसपी हरिद्वार: बर्दाश्त नहीं किया जायेगा नशे का कारोबार,देवभूमि में नशा मुक्त अभियान रहेगा जारी

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के *ऑपरेशन मर्यादा व ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025* के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.2023 को अभि0 नाजिम और रेहान को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

Crime News: ₹15 लाख की स्मैक के साथ UP के दो ड्रग तस्कर यहां चढ़े पुलिस के हत्थे; अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वे दोनों स्मैक पीने के आदी है तथा बरेली/ शाहजहापुर से स्मेक लाकर यहां फुटकर में भेज देते हैं जिससे अपने पीने का शौक भी पूरा हो जाता है और अच्छी कमाई भी हो जाती है जिनके विरूद्ध थाना बहादराबाद में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

बरेली में स्मैक किससे लाए थे और यहां किसको देनी थी उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है ।।अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।अभियुक्तगण को समय से मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण*-
1- नाजिम उत्तर आरिफ निवासी ग्राम उन कला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी
2- रेहान अली पुत्र शाहिद अली निवासी ग्राम उनकला थाना निगोही जिला शाहजहांपुर यूपी

*विवरण बरामदगी*-
1 .अभियुक्त नाजिम के कब्जे से 81 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना
2. अभियुक्त आरिफ के कब्जे से 71 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होना

*पुलिस टीम*-
1- थाना प्रभारी अनिल चौहान
2- उप निरीक्षक अशोक सिरसवाल
3- कांस्टेबल सुनील
4- का0 राहुल
5- पीआरडी अमजद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button