_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

इस कस्तूरबा गांधी आवासीय कॉलेज में आया मलबा, ऐसे बचाए 100 छात्र

इस कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज में आया मलबा, ऐसे बचाए सभी छात्र

जनपद उत्तरकाशी- बड़कोट क्षेत्रान्तर्गत कस्तूरबा इंटर कालेज में मलबा आने से सभी छात्रों को SDRF ने किया रेस्क्यू।

आज 22 जुलाई 2023 को आपदा प्रबंधन, उत्तरकाशी द्वारा मध्य रात्रि SDRF को सूचित किया गया कि जनपद उत्तरकाशी में तहसील बड़कोट अंतर्गत गंगनानी में अत्यधिक मलबा आने से कस्तूरबा इंटर कालेज में कुछ बच्चे फंसे हुए है, जिन्हें निकालने के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।

इस सूचना पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।

मलबा आने के कारण लगभग 150 बच्चे वहां फंसे हुए थे, SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि में ही सभी बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। साथ ही रात्रि तीन बजे वहां के व्यवसायिक होटलों, दुकानों व आस पास के घरों से सभी लोगो को बढ़ते खतरे के कारण तुंरत स्थान छोड़ने का आग्रह करते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

SDRF द्वारा समय रहते किये गए बचाव उपायों से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। सभी लोग सुरक्षित है। SDRF द्वारा निरन्तर राहत एवम बचाव कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button