योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग प्राइज मनी टूर्नामेंट में चमके ये शटलर; युगल में जीता ये मैडल
योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग प्राइज मनी टूर्नामेंट में चमके ये शटलर; युगल में जीता ये मैडल; देहरादून, ब्यूरो। 16 से 22 जुलाई तक बैंगलोर में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग प्राइज मनी टूर्नामेंट में अलमोड़ा उत्तराखण्ड की मनसा व गायत्री रावत की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।
महिला युगल के फाइनल में मनसा व गायत्री की जोड़ी ने पंजाब की जोड़ी राधिका व तन्वी शर्मा को १८-२१,२१-११ व २१-१७ से हराकर युगल ख़िताब जीत लिया । सेमी फाइनल में मनसा व गायत्री ने हरियाणा की जोड़ी पालक शर्मा व उन्नति हुड्डा को २१-१५,१९-२१ व २१-१८ से हराया था ।
क्वार्टर फाइनल में मनसा व गायत्री ने चंडीगढ़ की जोड़ी कनिका व तनीषा को २१-१९ व २१-१७ से हराया था।
मनसा रावत व गायत्री रावत की प्रारंभिक ट्रेनिंग कोच डी के सेन सर के सानिध्य में हुई जहां मनसा ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सब जूनियर पदक जीते थे । कोच डी के सेन के प्रकाश पादुकोण अकादमी बैंगलोर जाने पर मनसा व गायत्री के माता पिता भी सेन सर की कोचिंग के लिए ख़ुद भी बच्चों के साथ बैंगलोर प्रकाश पादुकोण अकादमी में चले गये ।
आज मनसा व गायत्री की उत्कृष्ट सफलता को देखते हुए उनके माता पिता व कोच डी के सेन गदगद हैं।
मनसा व गायत्री की इस विशिष्ट उपलब्धि पर उत्तराँचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ,खिलाडिओं व खेल प्रेमिओं साथ उनके गृह जनपद से बधाई प्रेषित की जा रही है I
ग्रह जनपद से विधायक मनोज तिवारी .नगरपालिका चेयरमैन प्रकाश जोशी जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के चेयरमैन व उत्तराखंड बैडमिंटन के कोषाध्यक्ष राम अवतार ,अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ० संतोष बिष्ट, सह सचिव श्री संजय नज्जोंन , कोषाध्यक्ष नंदन रावत समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डी के जोशी,लेख परीक्षक सुरेश कर्नाटक, सलाहकार जगनमोहन सिंह फर्त्याल, शेखर लखचोरा, एन एस रजवार ,हेम तिवारी , राजू तिवारी , प्रतीक महरा , जग्गू वर्मा, ज़िला खेल अधिकारी अरुण बंग्याल ,आदि ने मनसा व गायत्री व उनके माता पिता तथा कोच डी के सेन को बधाई प्रेषित की है I