आस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

दर्दनाक हादसा: टिहरी में यहां मलबे में तब्दील हुआ घर, 2 नाबालिग जिंदा दफन; यहां घर हुए जलमग्न

यहां मलबे में तब्दील हुआ घर, 2 नाबालिग जिंदा दफन; यहां घर हुए जलमग्न

उत्तराखंड में बारिश से लगातार मुसीबतों का सिलसिला जारी है। कहीं पहाड़ गिर रहे हैं तो कहीं घर और दुकाने ही मलबे में तब्दील हो जा रहे हैं। इससे कई लोग अकाल मौत के मुंह में समा रहे हैं। 2 दिन पहले ही गौरीकुंड में जमीन और दुकाने धंसने से 13 लोग आधी रात में नींद में ही मलबे में तब्दील हो गए और अभी तक तीन शव ही बरामद हो पाए हैं और 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

वहीं, कल देर रात देहरादून के भोपालपानी इलाके में अतिवृष्टि के बाद घरों में पानी घुस गया और आसपास तालाब जैसे नजारे हो गए। इस सूचना पर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य किए। दूसरी ओर आज सुबह टिहरी गढ़वाल में एक मकान में की पीछे की दीवार गिरने से दो मासूम बच्चे मलबे में दब गए और अकाल मौत के मुंह में समा गए। बारिश से लगातार मुसीबत बरकरार है पहाड़ी इलाकों में जाने से भी लोग कचरा रहे हैं इसका सीधा सीधा असर चारधाम यात्रा पर भी पड़ रहा है। पढें यह दोनों खबरें…

जनपद टिहरी- सकलाना पट्टी में मलबा आने से मकान हुआ क्षतिग्रस्त, SDRF मौके पर

आज 06 अगस्त 2023 को प्रातः डीडीएमओ टिहरी द्वारा बताया गया कि मरोड़ा पुल, सकलाना पट्टी में मलबा आने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें एक बालक व बालिका दबे हुए हैं। सकलाना पट्टी के ऊपर बादल फटने की आशंका पर SDRF टीम को सुरक्षा के दृष्टिगत मौके पर पहुँचने के लिए सूचित किया गया। इस सूचना पर पोस्ट सहस्रधारा से SDRF टीम HC सुशील कुमार के हमराह तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए।

राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो द्वारा बच्चों को मलबे से निकालाकर दोनों बच्चों को पीएचसी सत्यो पहुँचाया गया, जिन्हें डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। SDRF रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ मौके पर पहुँच गयी है व किसी भी घटना के दृष्टिगत अलर्ट है।

मृतकों का विवरण:

1- कुमारी स्नेहा पुत्री प्रवीण दास उम्र 12 वर्ष
2- रणवीर पुत्र प्रवीण दास उम्र 10 वर्ष मृतक

भोपालपानी में अतिवृष्टि से हुआ जलभराव, SDRF ने चलाया राहत एवं बचाव अभियान

5 अगस्त 2023 की देर रात्रि आपदा कंट्रोल रूम, देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थानों तथा सोडा-सरौली के बीच भोपालपानी गांव के कुछ मकानों में अतिवृष्टि से पानी भर गया है।

इस सूचना पर श्री मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के निर्देशानुसार वाहिनी मुख्यालय से HC प्रदीप पंवार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

इस घटनास्थल पर अत्यधिक वर्षा से 02 मकानों में अत्यधिक पानी भर गया था। जलमग्न घरों से पानी को जेसीबी की सहायता से निकाला गया और SDRF टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही सभी प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button