दून के इस इंटर कॉलेज में लगाया स्वास्थ्य शिविर, जानी छात्र-छात्राओं की ये स्वास्थ्य समस्याएं

दून के इस इंटर कॉलेज में लगाया स्वास्थ्य शिविर, जानी छात्र-छात्राओं की ये स्वास्थ्य समस्याएं; देहरादून, ब्यूरो। आज 17 अगस्त 2023 सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नथुआवाला में गोविंद पैरामेडिकल संस्थान के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार और उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के पूर्व सदस्य चंद्रवीर गायत्री बतौर अध्यक्ष मौजूद रहे। स्वास्थ्य शिविर स्कूल के छात्राओं को जागरूक करने के साथ ही उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी विशेषज्ञ डॉक्टरों निराकरण किया।
जानकारी के अनुसार गोविंद पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट की प्रिंसिपल डॉo चारू ठाकुर, पब्लिक रेलेशन्शिप ऑफ़िसर आशीष रॉय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया l कक्षा नवम से द्वादश तक के भैय्या बहिन (Students ) इस शिविर से लाभान्वित हुए। संस्थान से आई हुई पूरी टीम जो कि अनुभव से परिपूर्ण थी,के सुझाव व मार्गदर्शन भैय्या बहिनों को मिला। बहिनों को विशेष रूप से उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में मेडिकल की टीम ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी व उन्हें कई सुझाव भी दिए। भैय्या बहिनों को भविष्य के लिए परामर्श एवं दिशानिर्देशित करने के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले इस संस्थान का विद्यालय परिवार हार्दिक ने आभार प्रकट किया।