गौहरमाफी के पास सौंग नदी में डूबा 16 वर्षीय किशोर, 1 किमी आगे यहां अचेतावस्था में

जनपद देहरादून- थाना रायवाला क्षेत्रान्तर्गत गौहरमाफी के पास सोंग नदी में डूबा बच्चा, SDRF ने रेस्क्यू कर पहुँचाया अस्पताल
गौहरमाफी के पास सौंग नदी में डूबा 16 वर्षीय किशोर, 1 किमी आगे यहां मिली लाश; आज 19 अगस्त 2023 को थाना रायवाला द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि गौहरमाफी में एक बच्चा सौंग नदी में डूब गया है, जिसके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के हमराह SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर गहन सर्च करते हुए लगभग 01 किमी की दूरी पर उक्त बच्चे को नदी में ढूंढ लिया गया।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त बालक नदी पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आने से बहकर लापता हो गया था, हालांकि बालक के परिजनों द्वारा भी खोजबीन की जा रही थी।
SDRF टीम द्वारा उक्त बच्चे को परिजनों की उपस्थिति में नदी से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवा दिया गया।
बालक का विवरण
यश राणा पुत्र श्री अर्जुन राणा, उम्र- 16 वर्ष, निवासी- प्रतीकनगर, रायवाला, देहरादून।
SDRF टीम का विवरण
1. एएसआई महावीर चौहान
2. हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह
3. नीरज खंडूरी
4. शिवम
5. रविन्द्र
6. सुमित तोमर
7. राहुल