इन 9 अहम मांगों को लेकर यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ABVP कार्यकर्ता
यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के कार्यकर्ता
इन 9 अहम मांगों को लेकर यहां अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ABVP कार्यकर्ता; देहरादून/रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। सत्र 2022–23 में छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट एवं महासचिव अनिकेत सिंह राणा, छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष सोनम के कार्यकाल में महाविद्यालय में उत्तराखण्ड सरकार, मा० उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत एवं क्षेत्र की यशश्वी विधायक श्रीमती शैला रानी रावत के सहयोग से लगभग 70 लाख का कार्य महाविद्यालय में हुआ है। परंतु महाविद्यालय को आदर्श महाविद्यालय बनाने के लिए निम्न मांगों पर कार्यवाही होना अति आवश्यक है–
1. महाविद्यालय में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति।
2. महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर वाणिज्य संकाय के अंतर्गत एम०कॉम० तथा कला संकाय के अंतर्गत एम०ए० इतिहास, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र विषयों के संचालन की स्वीकृति।
3. महाविद्यालय में NCC यूनिट (एक छात्र वर्ग एवं एक छात्रा वर्ग) की स्वीकृति।
4. वर्तमान सत्र 2023–24 में महाविद्यालय द्वारा कराए गए स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रवेशों में हुई अनियमित्ताओं की जांच जिलाधिकारी के माध्यम से।
5. महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट के प्रयासों से निर्मित कैंटीन का टेंडर एवं संचालन।
6. राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) में पंजीकृत पूर्व छात्र-छात्राओं की लगभग 4 वर्षों से B एवं C प्रमाण पत्र की परीक्षा नहीं हुई और ना ही राष्ट्रीय स्वयं सेवियों को A प्रमाण पत्र निर्गत किए गए, तत्काल छात्र-छात्राओं को A प्रमाण पत्र निर्गत करने के साथ-साथ B एवं C प्रमाण पत्र भी महाविद्यालय स्तर पर जारी किए जाएं।
7. महाविद्यालय में लगभग 2500 छात्र–छात्राएं अध्यनरत हैं, परंतु लगभग दो वर्षों से दर्शनशास्त्र एवं गृह विज्ञान में एक भी प्राध्यापक नहीं है। अधिकतर विषयों जैसे जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी तथा वाणिज्य में स्वीकृत पदों के सापेश शिक्षकों का अभाव है। उपरोक्त समस्त पदों पर नियुक्ति की जाए तथा गृह विज्ञान एवं दर्शनशास्त्र में तत्काल नियुक्ति की जाए।
8. पूर्व वर्षों में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाए गए परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित नहीं हुए, न ही पूर्व में आयोजित करवाए गए परीक्षाफलों की अंकतालिकाएं महाविद्यालय को प्राप्त हुई है। वर्तमान सत्र में जारी परीक्षाफल से छात्र-छात्राएं असंतुष्ट हैं, इस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही हो।
9. शिक्षा संकाय (B.Ed.) मैं रिक्त प्राध्यापकों के पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाए।
उपरोक्त मांगों पर जब तक कार्यवाही नहीं हुई तब तक छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट, महासचिव अनिकेत सिंह राणा, छात्र महासंघ अध्यक्ष संतोष त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष सोनम रावत, विभाग सह सयोजक रोहित चौहान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुद्रप्रयाग के जिला SFD प्रमुख विक्रांत चौधरी, जिला संयोजक ABVP अभिनव भट्ट, युवा छात्र नेता नितिन नेगी, भानु चमोला, अजय, प्रकाश चौहान तथा खुशी नेगी समेत सभी छात्र छात्राएं आंदोलनरत रहेंगे, एवं छात्र संघ अध्यक्ष गौरव भट्ट उपरोक्त मांगों के पूर्ण होने तक भूख हड़ताल पर महाविद्यालय परिसर में बैठे रहेंगे।