Uttarakhand Khel Mahakumbh: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शानदार आगाज
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्स
Trending

Uttarakhand Khel Mahakumbh: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का मशाल जलाकर शानदार आगाज

  • खेल महाकुम्भ खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का देता है अवसर-रेखा आर्या
  • खिलाड़ियों की भोजन थाली को किया गया 150 से बढ़ाकर 225 रुपये
  • न्याय,ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की प्रोत्साहन राशि मे की गई बढ़ोतरी
  • महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31.18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शूटिंग रेंज का भी किया लोकार्पण
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ

Uttarakhand Khel Mahakumbh: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का मशाल जलाकर शानदार आगाज; देहरादून, ब्यूरो। आज गुरुवार 29 दिसंबर को रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का मशाल जलाकर शुभारंभ किया। इस खेल महाकुंभ में 13 जनपदों की 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। कार्यक्रम में विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा अपने मलखम्ब की खेल विधा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया गया, साथ ही इस दौरान मुर्गा झपट,दौड़ सहित कई अन्य खेल भी आयोजित किये गए।वहीं विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री ने सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की भोजन थाली जो कि पूर्व में 150 रुपये थी उसकी धनराशि को बढ़ाकर 225 की घोषणा की। साथ ही न्याय पंचायत, ब्लॉक स्तर ,जिला स्तर और राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की धनराशि में भी बढ़ोतरी की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जहां पूर्व में न्याय पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों को कोई प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था नही थी इसे बढ़ाने की घोषणा की। जहां अब प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 300 रुपये,दूसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 200 और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों के लिए 150 रुपये की घोषणा की।

इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर प्रथम राशि जो 300 थी इसे बढ़ाकर500 ,दूसरे स्थान वालो के लिए 200 से बढ़ाकर 400 और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों की राशि को 150 से बढ़ाकर 300 किया गया।

वहीं जिला स्तर पर प्रथम राशि 700 से बढ़ाकर 800,दूसरे स्थान की राशि को 500 से 600 और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों की राशि को 300 से 400 किया गया।

राज्य स्तर पर प्रथम जो राशि 1 हजार थी इसे 1500 किया गया ,दूसरे स्थान की राशि को 600 से बढ़ाकर 1 हजार और तीसरे स्थान की राशि को 400 से बढ़ाकर 700 किया गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रतिबद्ध है ।

मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर खेल मंत्री रेखा आर्या ने आभार जताया । कहा कि आज खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। हमारी कोशिश है कि उत्तराखंड को देवभूमि के साथ ही खेलो की भूमि के नाम से जाना जाए।उन्होंने कहा कि यह खेल महाकुम्भ खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने का एक मंच है ।आज हमारे खिलाड़ी देश के साथ प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।खेल महाकुम्भ के सुअवसर पर विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने राष्ट्रीय खेल की शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन हेतु रु0 31.18 करोड़ की लागत से नवनिर्मित शूटिंग रेंज का भी लोकार्पण किया। खेल मंत्री ने कहा कि इस खेल महाकुंभ में लगभग चार लाख प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभी तक प्रतिभाग किया है जो कि एक नई उपलब्धि है।

इस अवसर पर रायपुर से विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ जी,निदेशक खेल एवं युवा कल्याण श्री जितेंद्र सोनकर जी,संयुक्त निदेशक खेल श्री धर्मेंद्र भट्ट जी,संयुक्त निदेशक श्री अजय अग्रवाल जी,उपनिदेशक श्री शक्ति सिंह जी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती शबाली गुरुंग जी सहित अधिकारीगण ,कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button