नौगांव ब्लॉक के इस गांव में बंजर भूमि का ऐसे होगा विकास, वैज्ञानिक तरीके से होगी बागवानी

नौगांव, उत्तरकाशी, ब्यूरो। उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के कोटियाल गांव में लंबे समय से बंजर पड़ी भूमि और परंपरागत खेती से हटकर कुछ युवा किसान नई पहल कर रहे हैं। इस पहल को धरातल में उतारने के लिए गुरुवार को इन खेतों का नौगांव विकासखंड सहायक प्रभारी कृषि एवं पशुपालन विपिन भट्ट ने स्थलीय निरीक्षण किया और इस संबंध में आगे की कार्य योजना तैयार की।
आपको बता दें कि विकासखंड नौगांव के कोटियाल गांव में कोल्ड स्टोर के समीप लंबे समय से कई खेत बंजर पड़े हैं और कुछ खेतों में स्थानीय किसान टमाटर समेत कई फसलों का उत्पादन भी कर रहे हैं। अब सहायक प्रभारी कृषि एवं पशुपालन विपिन भट्ट ने यहां फलदार वृक्षों, सेब की बागवानी का प्रपोजल तैयार किया है। कोटियाल गांव के युवा किसान शबदीर बंधानी, साधना डोभाल के साथ ही कई महिलाओं के स्वयं सहायता समूह बागवानी और फल संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इस बंजर जमीन में उगने वाले फलों को फल संस्करण यूनिट के माध्यम से विभिन्न माध्यमों से मार्केट में उतारा जाएगा।
इससे किसानों की आय दोगुनी नहीं चौगुनी होने की उम्मीद है। सभी विभागों से समन्वय बनाकर विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सहायक प्रभारी कृषि एवं पशुपालन विपिन भट्ट की ओर से पहल की जा रही है। कृषि के साथ-साथ पशुपालन के क्षेत्र में भी विभिन्न योजनाओं का किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। कोटियाल गांव की काफी जमीन बंजर है। परियोजना के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के साथ ही सीधे कच्चा माल न बेचकर उन्हें प्रसंस्कृत कर किसानों को अधिक से अधिक फायदा मिलेगा। नौगांव ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में इस रीप परियोजना को धरातल पर उतारा जा रहा है। किसानों को विभिन्न फसलों, फलों, फूलों, सुगंधित पादपों, जड़ी बूटियों की वैज्ञानिक तरीके से खेती के लिए यह नई पहल शुरू की जा रही है। अब देखना होगा कि किसानों को इस योजना से कितना और क्या क्या फायदा मिलेगा।