मिलेट मिशन योजना के तहत यहां हुई 1 दिवसीय गोष्ठी और प्रशिक्षण कार्यक्रम, किसानों को दी ये जानकारी
मिलेट मिशन योजना के तहत यहां हुई 1 दिवसीय गोष्ठी और प्रशिक्षण कार्यक्रम, दी ये जानकारी
नौगांव/उत्तरकाशी, ब्यूरो। उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के मंजियाली गांव में आज 20 सितंबर को मिलेट मिशन योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी के साथ ही प्रशिक्षण भी दिया गया। ग्राम प्रधान प्रकाश रावत की अध्यक्षता में मंजेली गांव मंदिर परिषद में मिलेट मिशन योजना के बारे में कृषकों को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 100 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया और यहां पर मौजूद कृषि विभाग, न्याय पंचायत विकासखंड के अधिकारियों और कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई।
इस मौके पर कृषकों को प्रावैधिक सहायक एनएस वर्मा ने बताया कि जो कृषक उन्हें मंडवा बेचेंगे उनको ₹38.46 प्रति किलो का रेट मिलेगा। जो समूह के द्वारा खरीदा जाएगा उनको डेढ़ सौ रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस दिया गया जाएगा।
आज आयोजित हुई कृषकों की प्रशिक्षण गोष्ठी में कृषक विभाग से महेंद्र सिंह चौहान, राजवीर सिंह, सहायक कृषि अधिकारी, उद्यम वेग परियोजना सहायक प्रभारी विकासखंड नौगांव विपिन भट्ट, अवर अभियंता प्रीति, किसान सहायक रमेश चौहान समेत कई लोग मौजूद रहे।