उत्तराखंड की बैडमिंटन टीमों ने रचा इतिहास, जीते सेमीफाइनल मुकाबले, कल होगी फाइनल की फाइट

38वें राष्ट्रीय खेल: उत्तराखंड बैडमिंटन टीमों ने रचा इतिहास, जीते सेमीफाइनल मुकाबले, कल होगी फाइनल की फाइट
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की महिला और पुरुष दोनों वर्ग की बैडमिंटन टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जानकारी के अनुसार महिला व पुरुष दोनों टीमें फाइनल में पहुँच गई हैं। उत्तराखंड की महिला टीम ने सेमी फ़ाइनल में असम को 3-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
उत्तराखंड की पुरुष टीम ने राजस्थान को 3-1 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। कल उत्तराखंड की महिला टीम का मुक़ाबला फाइनल में हरियाणा की टीम से होगा।
पुरुष टीम का फाइनल मुकाबला कल कर्नाटक से होगा जिनको उत्तराखंड ने पहले दौर में भी हराया था।
फाइनल मुक़ाबले कल सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।