कैण्ट इंटर कॉलेज चकराता में आयोजित हुआ विज्ञान महोत्सव, छात्रों ने लगाई ये प्रदर्शनी
कैण्ट इंटर कॉलेज चकराता में आयोजित हुआ विज्ञान महोत्सव, छात्रों ने लगाई ये प्रदर्शनी; देहरादून, ब्यूरो। आज कैण्ट इंटर कॉलेज चकराता में विकासखंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी चकराता श्रीमती पूजा नेगी एवं विशिष्ट अतिथि प्रीतम सिंह राणा अध्यक्ष रा.शि.सं. चकराता के द्वारा किया गया । महोत्सव में विकासखंड के 23 माध्यमिक विद्यालयों द्वारा जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 ) एवं सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) में अध्ययनरत प्रतिभागियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए जीवन शैली, कृषि, संचार तथा परिवहन एवं संगणात्मक चिंतन तथा विज्ञान ड्रामा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन विकासखंड समन्वयक संजय कुमार मौर्य एवं महोत्सव के सफल आयोजन के लिए व्यवस्था एवं अनुशासन तिलक सिंह चौहान सह समन्वयक के द्वारा किया गया।
महोत्सव में संयोजक संजय कुमार मौर्य के द्वारा छात्र-छात्राओं को मिलेट्स ( श्री अन्न) की महत्व एवं आवश्यकता से अवगत कराने एवं इसके प्रचार प्रसार के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। जिसमें बाजरा, ज्वार, झंगोरा ,चौलाई, मंडुवा आदि श्री अन्न तथा इनमें उपस्थित पौष्टिक तत्वों के मानक को प्रदर्शित किया गया तथा छात्र-छात्राओं को मिलेट्स के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाई गई। खुशीराम जोशी एवं कविता नेगी के निर्णायक मंडल द्वारा विज्ञान ड्रामा का मूल्यांकन करते हुए खाद्य सुरक्षा उप विषय पर विषय राजकीय इंटर कॉलेज क्वानू के आरूषि चौहान एवं अन्य को प्रथम स्थान ,श्री अन्न उप विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज हटाल की मानवी एवं अन्य को द्वितीय स्थान ,श्री अन्न एक पौष्टिक आहार उप विषय पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलेथा के कु0 तानिया एवं अन्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग में शमशेर सिंह चौहान एवं श्रीमती लक्ष्मी सेमल्टी के द्वारा विभिन्न प्रतिभागियों के प्रदर्शनों का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज मेहरावना के प्रियांशु रावत को प्रथम स्थान ,राजकीय इंटर कॉलेज क्वांसी की प्रीति रावत को द्वितीय स्थान, रा0उ0मा0 वि0मिंडाल तथा रा0उ0मा0वि0 मैपावटा की कृतिका एवं सीमा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
पर्यावरण के लिए जीवन शैली में राजकीय इंटर कॉलेज मेहरावना के अनुज चौहान को प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज केराड की सपना थापा को द्वितीय स्थान, कैण्ट इंटर कॉलेज तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिंडाल के शिवान चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कृषि विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज चिल्हाड़ के रिंकू बिजल्वाण को प्रथम , राजकीय इंटर कॉलेज हटाल की अंशिका उनियाल को द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज केराड की निहारिका चौहान को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। संचार एवं परिवहन विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज गवासापुल के अंकुश चौहान को प्रथम , राजकीय इंटर कॉलेज सावड़ा के सुजल छेत्री को द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी के प्रिंस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जूनियर वर्ग के प्रदर्शों का मूल्यांकन राकेश मैठानी तथा पारुल सरकार द्वारा किया गया एवं अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल के सुजल राणा को स्वास्थ्य उपविषय पर प्रथम स्थान ,स्वास्थ्य विषय पर प्रथम स्थान, राजकीय इंटर कॉलेज ग्वासापुल के नरेश चौहान प्रथम स्थान, अ0 उ0 राजकीय इंटर कॉलेज लाखामंडल के सार्थक राणा द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज त्यूनी के ऋषभ डिमरी तृतीय स्थान पर रहे ।कृषि उप विषय पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गवेला के रानू शर्मा प्रथम, कैण्ट इंटर कॉलेज चकराता के नक्ष द्वितीय , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटी कनासरकनी सुहाना राणा तथा राजकीय इंटर कॉलेज हटाल की मानवी तृतीय स्थान पर रहे। संचार एवं परिवहन उप विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज मेहरावना की क्रिश चौहान प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज त्यूणी के रिया खन्ना द्वितीय तथा संगणनात्मक चिंतन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटी कनासर के खजान सिंह प्रथम स्थान पर रहे ।कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी महोदया के द्वारा सभी प्रतिभागी एवं पदक विजेता बाल वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र एवं उनके मार्गदर्शन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सभी बाल वैज्ञानिकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।