Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

यहां नशा मुक्ति और कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ उठाई जनता ने आवाज, ली सभी ने यह शपथ

Here, the public raised their voice against drug addiction and several social evils, and everyone took this pledge.

शिवदयाल निराला, थत्युड़। टिहरी जिले के थत्युड़ विकास खण्ड जौनपुर के भवान इण्टर कालेज में वर्ष 2026 के लिए नशा मुक्ति और कई सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई गई और शपथ ली गई।

ऐसी तमाम कुरीतियों के खिलाफ अभियान चला सामाजिक कार्यकर्ताओं पूर्व, वर्तमान प्रधान , क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पहल वर्तमान में हो रही कुरितियो युवा पीढ़ी नशे का शिकार पारिवारिक रिश्तों की मर्यादाएं संस्कार रिती रिवाज संस्कृति आने वाली पीढ़ी बचाया जा सके गांव में कोई भी कार्य करना शादी विवाह, दुणेज , मेहंदी ,फोटोग्राफ, मुण्डन संस्कार, बर्थडे, अत्यधिक आभूषण,भारी मालाऐं, अंग्रेजी,कच्ची शराब, विशेष निमंत्रण पत्र अनावश्यक खर्चों नहीं होगा जिससे हर एक गरीब परिवारों को समान भाईचारा गांव में बना रहे शगुन न्योता की धनराशी लिखवाने की सहमती बनी रहे इन नियमों का उलंघन करने वाले परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा धनोल्टी विकास मंच के पदाधिकारी बड़ी संख्या में क्षेत्र वासी शपथ ग्रहण करके शामिल हुए।

Here, the public raised their voice against drug addiction and several social evils, and everyone took this pledge.

इस मौके पर कुंवर सिंह पंवार, रतनमणी भट्ट, खेमराज भट्ट, महावीर चोहान, ख़ुशहाल सिंह चौहान दलपति पडियार, राजेंद्र सिंह गुसाईं,जगत सिंह पंवार क्षेत्र पंचायत सदस्य अगिणडा, विपिन उनियाल क्षेत्र पंचायत सदस्य मथलाऊ, ममता देवी जिला पंचायत सदस्य पुलम सिंह रावत प्रधान मथलाऊ सुभाष चमोली प्रधान बैट मनोज पंवार प्रधान थान अन्य पुर्व पुर्व प्रधान क्षेत्र पंचायत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button