Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

Sports: संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड की बड़ी जीत, पांडिचेरी को एकतरफा दी मात, शीर्ष पर स्टेट टीम

Sports: संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड की बड़ी जीत, पांडिचेरी को एकतरफा दी मात, शीर्ष पर स्टेट टीम; देहरादून, ब्यूरो। फुटबॉल संतोष ट्रॉफी के ग्रुप मैच में उत्तराखंड ने पांडिचेरी के खिलाफ 7-1 से बड़ी जीत दर्ज की. संतोष ट्रॉफी के ग्रुप ई मैच इस समय अमृतसर में चल रहे हैं। लगातार दो जीत के साथ उत्तराखंड ग्रुप-ई प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। इससे पहले उत्तराखंड ने अपने पहले मैच में सिक्किम को 2-1 से हराया था।

उत्तराखंड ने पांडिचेरी के खिलाफ अपना मुकाबला अंतिम एकादश में अपने अनुभवी खिलाड़ी शैलेन्द्र के बिना खेला, जिन्हें सिक्किम मैच के दौरान चोट लग गई थी। खेल के शुरुआती दौर के बाद उत्तराखंड ने मैच पर पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया और पहले हाफ में 4-1 से आगे रही। दूसरे हाफ में भी उत्तराखंड की टीम पांडिचेरी टीम को बख्शने के मूड में नहीं थी। अंतिम स्कोर 7-1 था।

Sports: संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड की बड़ी जीत, पांडिचेरी को एकतरफा दी मात, शीर्ष पर स्टेट टीम

उत्तराखंड के लिए आयुष बिष्ट ने दो, हितिक वालिया, अनुज रावत, यश बिष्ट, दिव्यांश अशवाल और शैलेन्द्र नेगी ने एक-एक गोल किया। पांडिचेरी की ओर से एकमात्र गोल राजेश ने किया। शैलेन्द्र देर से मैदान में उतरे और गोल करने में सफल रहे।

दो मैचों में दो जीत और बेहतर गोल औसत के साथ उत्तराखंड तालिका में शीर्ष पर है। वे अपना अगला मैच दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के साथ खेलेंगे। उत्तराखंड के लिए भी यह मुकाबला आसान रहने की उम्मीद है। फाइनल राउंड में पहुंचने के लिए उत्तराखंड को 22 अक्टूबर को मिजोरम और 24 अक्टूबर को सर्विसेज को हराना होगा। ग्रुप लीडर अंतिम राउंड के लिए क्वालिफाई करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button