अच्छी पहल: राजकीय इंटर कॉलेज मुच्छयाली में छात्र-छात्राओं को बांटे गर्म वस्त्र

श्रीनगर पौड़ी जिले के कोट विकास खण्ड के अंर्तगत राजकीय इंटर कॉलेज मुच्छयाली में छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र वितरित किए।
अच्छी पहल: राजकीय इंटर कॉलेज मुच्छयाली में छात्र-छात्राओं को बांटे गर्म वस्त्र; श्रीनगर गढ़वाल, ब्यूरो। राजकीय इंटर कालेज मुच्छयाली में 35 छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए गए। साथ ही 11 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। राज्य के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी चन्द्रवीर गायत्री की यह अच्छी पहल वर्षो से निरन्तर जारी है। हर साल दो या तीन स्कूल चुने जाते हैं। इस बार जहां राजकीय इंटर कालेज मुच्छयाली व चमोली जिला के गैरसेंण ब्लाक का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मटकोट, प्राथमिक विद्यलय मटकोट को रखा गया है। गायत्री द्वारा हर साल जरूरतमंद छात्र छात्राओं की मदद की जाती है इस मौके पर जिला पौड़ी के वरिष्ठ आध्यपक व जिला नषामुक्ति स्वंन्यक डॉ अखिलेश चन्द्र चमोला भी साथ रहे कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत गा कर गायत्री का स्वागत किया ज्ञात हो चन्दवीर गायत्री राज्य के वरिष्ठ पत्रकार है साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी व फ़िल्मविकास परिषद के पूर्व सदस्य भी हैं अपने सम्बोधन में गायत्री ने कहा कि छात्र मानव बनने की प्रेणा लें ताकि मानवता जिंदा रहे अधिकारी बनना या बड़ी पोस्ट पर जाना इतना मुश्किल नही जितना मुश्किल मानव बनना है। उन्होंने भगवान राम का उदाहरण देते हुए कहा स्वयं विष्णु रूपी श्री राम ने अपने विपत काल मे राजा बनाना नही मानव बनना उचित समझा। पिता के मान सम्मान के लिए पद त्याग दिया। सीता हरण के बाद राम चाहते तो सारे विश्व की सेनाएं लंका पर चढ़ाई कर सकती थी, लेकिन श्रीराम ने दबे कुचले समाज का उत्थान कर उन्हें शक्तिशाली बनाया। हारे हुए राजा सुग्रीव को राजा बनाया। भीलनी के घर जाकर उसे जगश्रेष्ट बना दिया समुद्र को सुखाने वाले श्री राम ने केवट से मदद ली। भीभीषण को मित्र बनाया। वानर सेना को श्रेष्ठ सेना बनाया। पशु पक्षियों को मान सम्मान दिया। लंका जीत कर भी अपना मानवधर्म नही छोड़ा गायत्री ने सभी स्कूली बच्चों से आव्हान किया कि राष्ट्र निर्माण में सबको एक साथ होकर आगे बढ़ना होगा।
इस मौके पर डॉक्टर चमोला ने भी सम्बोधित किया व छात्र आदर्शो पर चर्चा की। कार्यक्रम में पूर्व छात्रा निशा राज ने गीत गाया। कालेज के प्रधानाचार्य रविन्द्र कण्डारी ने चन्द्रवीर गायत्री द्वारा कराए जा रहे समाज सेवा कार्य व लोकसंस्कृति पर आधरित कार्यो से छात्र छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में शिक्षक प्रकाश रावत मनमोहन बिष्ट कुलदीप काला विपिन रावत रेखा बिष्ट इला रावत गरिमा बाबुलकर धीरेंद्र भट्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन स्कूल की वरिष्ठ आध्यापिका अनुपमा बलूनी ने किया।