*****

*****

Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

जमीन बेचने के एवज में ₹85 लाख हड़पने वाले अपराधी के इस घर हुई मुनादी, चस्पा किए ये नोटिस; देखें वीडियो

White Collar Criminals पर दून पुलिस की कार्यवाही जारी

धोखाधड़ी के अभियोग फरार चल रहे अभियुक्त की संपत्ति कुर्की की उदघोषणा करने ढोल नगाड़े के साथ उसके घर पहुँची दून पुलिस

सफेदपोश धोखेबाजों का ढोल बजना जरूरी जिससे सभी को पता चले और आगे उनके कारनामों पर प्रभावी अंकुश लग सके: एसएसपी 

जमीन बेचने के एवज में ₹85 लाख हड़पने वाले अपराधी के इस घर पर हुई मुनादी, चस्पा किए ये नोटिस

देहरादून, ब्यूरो। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी के अपराधों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम में थाना नेहरु कोलोनी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 365/22 धारा 420/504/506 आईपीसी बनाम जसजीत सिंह, जिसमें अभियुक्त द्वारा सेवानिवृत कर्नल जे0एस0 राणा को भूमि विक्रय करने के एवज में धोखाधड़ी कर 85 लाख रुपए हड़प लिए गए थे तथा अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध पूर्व में मा0 न्यायालय से गैर जमानती वारेंट प्राप्त कर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए परंतु अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुए
आज 19/10/22 को अभियुक्त जसजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी सी- 156 सेक्टर 3 डिफेंस कॉलोनी, देहरादून के आवास पर नोटिस तामीली कि कार्यवाही की गयी।

इस दौरान माननीय न्यायालय से प्राप्त 82 सीआरपीसी के नोटिस को दो गवाहों के समक्ष अभियुक्त के मोहल्ले डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में ऊंची मुनादी कराई गई तथा अभियुक्त के मकान के मुख्य गेट सहित मोहल्ले के मुख्य-मुख्य स्थानों व चौराहों पर धारा 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा चस्पा की गई।

दौराने मुनादी अभियुक्त जसजीत सिंह को दिनांक 26/10/2023 तक माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने तथा ऐसा न करने पर माननीय न्यायालय की आदेशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई करने संबंधी उद्घोषणा की गई।

यहां देखें देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस की ओर से की गई मुनादी का वीडियो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button