Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

अंडर 19 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में प्रियांशु और तनीषा दौड़े सबसे तेज, जीता गोल्ड मैडल

अंडर 19 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में प्रियांशु और तनीषा दौड़े सबसे तेज, जीता गोल्ड मैडल

देहरादून,  ब्यूरो। देहरादून जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में प्रियांशु चौधरी और तनीषा भट्ट ने स्वर्ण पदक जीता।

रविवार को जिला खेल महाकुंभ के तहत एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कराटे व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंडर-14 बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ में अंशुल नेगी, 600 मीटर दौड़ में अर्जुन त्यागी, गोला फेंक में निखिल और लंबी कूद में युवराज ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में सांभवी, 600 मीटर दौड़ में गायत्री शर्मा, गोला फेंक में सरन्या और लंबी कूद में सांभवी ने बाजी मारी।

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स, कराटे, ताइक्वांडो व फुटबॉल प्रतियोगिता

अंडर-17 बालक वर्ग की गोला फेंक स्पर्धा में सुमित पंवार व 3000 मीटर दौड़ में आकाश ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

बालिका वर्ग की लंबी कूद स्पर्धा में प्रतीक्षा और 3000 मीटर दौड़ में नीलम अव्वल रही। अंडर-19 बालक वर्ग की लंबी कूद में मुकुल थापा, 800 मीटर दौड़ में प्रियांशु चौधरी व 5000 मीटर दौड़ में अभिषेक ने स्वर्णिम सफलता हासिल किया। बालिका वर्ग की लंबी कूद में दीपिका, 800 मीटर दौड़ में तनीषा भट्ट और 3000 मीटर दौड़ में मनीषा ने बाजी मारी।

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स, कराटे, ताइक्वांडो व फुटबॉल प्रतियोगिता
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की एथलेटिक्स, कराटे, ताइक्वांडो व फुटबॉल प्रतियोगिता

उधर, न्यू मल्टीपर्पज हॉल परेड ग्राउंड में कराटे व ताइक्वांडो के मुकाबले हुए। कराटे की कुमिते स्पर्धा में अंडर-14 बालक वर्ग के अंडर-35 किग्रा वर्ग में अंश राय, अंडर-40 किग्रा में हर्षित रांगा, 40 प्लस किग्रा में सार्थक, अंडर-45 किग्रा में अक्षत बहुगुणा और अंडर-50 किग्रा में दिज्ञांत सेठ ने प्रथम स्थान हासिल किया। बालिका अंडर-35 किग्रा वर्ग में रिद्धि शुक्ला, अंडर-40 किग्रा में परिधि राणा, अंडर-45 किग्रा में रिद्धिमा और 45 किग्रा वर्ग में दिव्यांशी अव्वल रही। ताइक्वांडो के अंडर-17 बालिका अंडर-44 किग्रा में सिया शर्मा, अंडर-46 किग्रा में माही, अंडर-49 किग्रा में नेहा, अंडर-52 किग्रा में स्नेहा, अंडर-55 किग्रा में आराध्या, अंडर-59 किग्रा में अनुपमा और अंडर-63 किग्रा में प्रिया भंडारी ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

अंडर-19 बालक अंडर-54 किग्रा वर्ग में रोहित बोरा, अंडर-58 किग्रा में हिमांशु कश्यप, अंडर-63 किग्रा में अंकित सिंह, अंडर-74 किग्रा में हिमांशु, अंडर-80 किग्रा में तनीष बिष्ट, अंडर-87 किग्रा में शौर्य डबराल और 87 प्लस किग्रा वर्ग में प्रशांत पाल अव्वल रहे। बालिका अंडर-46 किग्रा में दीक्षा, अंडर-49 किग्रा में मंजू खत्री, अंडर-53 किग्रा में अनिका, अंडर-57 किग्रा में अंजलि, अंडर-63 किग्रा में मनीषा, अंडर-67 किग्रा में तनिष्का, अंडर-73 किग्रा में हिमानी और 73 प्लस किग्रा वर्ग में आकांक्षा ने अव्वल रही।

स्पोर्ट्स कॉलेज व दून स्टार फाइनल में पवेलियन ग्राउंड में बालक अंडर-14 फुटबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज ने ऋषिकेश को 4-0 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में दून स्टार ने डेसा एकेडमी को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

ताइक्वांडो, कराटे व एथलेटिक्स प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, जगदीश नेगी, विनीता नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button