घास काटने गई महिला को गुलदार ने यहां मार डाला, घर में कोहराम; ग्रामीणों में दहशत

- जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने मार डाला, यहां के ग्रामीणों में दहशत का माहौल
- डीएम रूहेला स्वंय पहुंचे घटना स्थल ,परिजनों को सांत्वना देकर मदद का दिया भरोसा
घास काटने गई महिला को गुलदार ने यहां मार डाला, घर में कोहराम; ग्रामीणों में दहशत; उत्तरकाशी, ब्यूरो। जिले में आदमखोर गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह को पुन: चिन्यालीसौड़ के कोटीसौड़ भड़कोट में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम अभिषेक रुहेला ने जिला आपदा प्रबंधन को वन विभाग पुलिस व राजस्व टीम को गांव में भेजने के निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी स्वंय भी घटना स्थल के लिए रवाना हुए। जिलाधिकारी ने दुःखद घटना में परिजनों से भेंट कर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया।
जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में गुलदार का भय का माहौल है। इसलिए पर्याप्त गश्त के साथ तत्काल गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। तथा प्रभावित परिजनों को नियमानुसार मुआवजा राशि यथा शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की माँगानुसार प्रभावित परिवार के परिजनो को युवा कल्याण विभाग के माध्यम से सेवायोजित करने का भरोसा दिया।
गुलदार क्षेत्र में अब तक दश लोगों पर हमला कर चुका है। गुलदार के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।
इधर ग्राम प्रधान शिवराज बिष्ट और जीत सिंह राणा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भड़कोट में शुक्रवार सुबह 9 बजे घर के नजदीक ही घास लेने गई 42 वर्षीय भागीरथी देवी पत्नी स्व. भूपति प्रसाद नौटियाल को गुलदार ने अपना शिकार बनाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। महिला के शव को रेस्क्यू करने में बड़ी दिक्कतें आ रही है वहीं ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और पुलिस कर्मियों को दी है। मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौजूद है। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश है। साथ ग्रामीणों में गुलदार की दहशत बनी हुई है इसी क्षेत्र में बीते माह गुलदार के हमले से एक अन्य महिला की मृत्यु हो गई थी। लगातार क्षेत्र के लोगों में गुलदार की दहशत बनी हुई है ।
गुलदार के लगातार हो रहे हमलों के बाद भी वन विभाग और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के इंतजाम न किए जाने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने आन्दोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान एसडीएम मीनाक्षी पटवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।