Sports News: पहले दिन एक गोल्ड, 4 सिल्वर के साथ उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने झटके पांच मेडल
Sports News: पहले दिन एक गोल्ड, 4 सिल्वर के साथ उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने झटके पांच मेडल
30 व 31 जनवरी 2024 तक सुखना लेक चंडीगढ़ में आयोजित हो रही *11वीं नेशनल ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता* के पहले दिन उत्तराखंड के एथलीट्स ने *पांच मेडल* लेकर उत्तराखंड का नाम पूरे भारत में रोशन किया।
पुरुष 20 किलोमीटर रेस वॉक इवेंट में देहरादून के सूरज पंवार ने एक घंटा 19 मिनट 44 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए पेरिस ओलंपिक का टिकट कटाया।
महिला 20 किलोमीटर रेस वॉक में उधम सिंह नगर की कुमारी पायल ने एक घंटा 33 मिनट 28 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
बालिका U 20 वर्ग में 10 किलोमीटर रेस वाक में देहरादून की वैष्णवी नेगी ने 49 मिनट 31 सेकंड की परफॉर्मेंस के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
वहीं बालक U 20 वर्ग में 10 किलोमीटर रेस वॉक में देहरादून के हिमांशु कुमार ने 41 मिनट 11 सेकंड के साथ *गोल्ड मेडल* व चमोली के आदित्य नेगी ने 41 मिनट 12 सेकंड के साथ सिल्वर मेडल प्राप्त किया सभी विजेता खिलाड़ियों के साथ सूरज के कोच श्री अनूप बिष्ट, पायल के कोच श्री सी एस नेगी, हिमांशु व वैष्णवी के कोच श्री प्रवीण पुरोहित व आदित्य के कोच श्री गोपाल बिष्ट को उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां। 👍🇮🇳🌹🥇🥈🥈🥈🥈
कल 35 किलोमीटर रेस वाक के इवेंट सुबह शुरू होंगे।