गौरीकुंड से केदारनाथ धाम रवाना हुई भगवान शिव की पंचमुखी डोली, फूलों से सज रहा मंदिर

रुद्रप्रयाग, ब्यूरो। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ धाम यात्रा के प्रमुख पड़ाव गौरीकुंड से आज सुबह बाबा केदार भगवान शिव शंकर की पंचमुखी चल विग्रह डोली उच्च हिमालय में स्थित केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गई है। अंतिम रात्रि प्रवास के बाद आज शाम तक बाबा की डोली केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी। एक दिन बाद यानि कल शुक्रवार को सुबह ब्रह्ममुहूर्त में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट देश-विदेश के आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। आज बाबा की पंचमुखी चल विग्रह डोली गौरीकुंड से अपने हिमालय धाम को निकल गई है। आज बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ पहुँचेगी। लंबे समय बाद इस बार शुरू हुई चार धाम यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों के साथ ही देश विदेश के सभी श्रद्धालुओं में गजब उत्साह देखने को मिल रहा है बाबा की डोली के साथ भी सैकड़ों भक्त पैदल चलकर केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं।
बता दें कि कल सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर आम श्रदालुओं के लिये बाबा भोले के पवित्र केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। केदारधाम में 6 माह होंगे बाबा केदार के शिवलिंग दर्शन। कपाट खुलने से पूर्व मदिंर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा है। कपाट खुलने पर हजारों शिवभक्त केदारनाथ धाम में मौजूद रहेंगे। कोरोना काल बाध्यता के दो साल बाद विधिवत रूप से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए देश के कोने कोने से श्रदालु पहुँच रहे हैं। बदरी केदारनाथ मन्दिर समिति मंदिर परिसर की साज सजावट में जुटी हुई है।
बता दें कि 2013 आपदा के बाद केदारनाथ धाम में करोड़ो रुपये के पुननिर्माण कार्य चल रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की माॅनीटरिंग करते हैं। यही नहीं केदारधाम पुननिर्माण पीएम मोदी का है ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। इसके अलावा इस बार केदारनाथ धाम में भक्तों को आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन भी होंगे।