यहां चलती कार पर गिरा विशालकाय चीड़ का पेड़, डेरिका गांव के 1 युवक की दर्दनाक मौत
यहां चलती कार पर गिरा विशालकाय चीड़ का पेड़, डेरिका गांव के 1 युवक की दर्दनाक मौत
आज गुरुवार दोपहर को तेज आंधी तूफान के कारण मोरी से पुरोला की ओर आ रही एक ऑल्टो कार के ऊपर डेरिका के समीप अचानक दो भारी भरकम चीड़ के पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से चलती कार में सवार एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व व पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी से घायल को बाहर निकाल सीएचसी पुरोला में उपचार के लिए भर्ती कराया। पेड़ गिरने से हादसाग्रस्त कार के भी परखच्छे उड़ गए।
तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल ने बताया कि आज गुरुवार को मोरी-पुरोला के बीच डेरिका से एक किमी पहले मोरी की ओर आंधी तूफान से अचानक दो चीड़ के पेड़ टूट गए। इस दौरान एक पेड़ चलती कार के ऊपर और एक कार के पीछे गिर गया। कार में सवार 26 वर्षीय आजाद पैन्यूली पुत्र संजय पैन्यूली तथा 25 वर्षीय विकास जोशी पुत्र कुशला प्रसाद जोशी निवासी ग्राम डेरिका पुरोला सवार थे। हादसे में आजाद पैन्यूली की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गया।