
24 घंटे में कोरोना के 3295 पॉजिटिव केस, 4 की मौत
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड में नए साल के पहले महीना आधे से ज्यादा बीत गया है। इस दौरान कोरोना की बात अगर की जाए तो रोज हजोरों में मामले सामने आ रहे हैं। कल दो-तीन दिनों की तुलना में कम मामले दर्ज किए गए फिर छोटे से पहाड़ी प्रदेश के लिए यह कहीं न कहीं खतरे की घंटी है। राज्य में रोज करीब तीन हजार नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। विगत रविवार को कोरोना के मामले 2600 से अधिक थे। वहीं इससे एक-दो दिन पहले मामले 3500 से अधिक आए थे।
ओमिक्राॅन के मामले भी बढ़ रहे हैं। विगत दिवस जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 85 नए ओमिक्राॅन पाॅजीटिव केस उत्तराखंड में आए हैं। गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजधानी कोरोना मामलों की हाॅटस्पाॅट बनी हुई है। यह देश के विभिन्न बड़े राज्यों के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर से भी लोग यहां आते-जाते रहे हैं। पिछले साल भी एफआरआई में सबसे पहले कोरोना के मामले सामने आए थे। सिर पर चुनाव हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन और चुनाव आयोग इससे कैसे निपटेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन फिलहाल बढ़ते कोरोना केस चिंता का विषय बने हुए हैं। वहीं, आज की बात करें तो सबसे ज्यादा मामले देहरादून में ही दर्ज किए गए हैं। देखें जनपदवार कोरोना का विस्तृत बुलेटिन…
18196 कोरोना केस प्रदेश में एक्टिव
—
आज आये मरीजो का जिलेवार आंकड़ा
अल्मोड़ा -111
बागेश्वर-39
चमोली–137
चम्पावत- 45
देहरादून-987
हरिद्वार–352
नैनीताल–546
पौड़ी गढ़वाल- 289
पिथौरागढ़- 60
रुद्रप्रयाग- 53
टिहरी गढ़वाल -65
उधमसिंगनगर-568
उत्तराकाशी-43