Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडसमाजहिमाचल
Trending

उत्तरकाशी में बारिश से तबाही का मंजर, NH पर MP के 4 यात्री जिंदा दफन, देखें वीडियो

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बारिश ने मचाई भारी तबाही

  • बारिश से गंगोत्री हाईवे पर मध्यप्रदेश के चार तीर्थ यात्रियों की मौत

उत्तरकाशी में बारिश से तबाही का मंजर, गंगोत्री NH पर MP के 4 यात्री जिंदा दफन, इतने गंभीर हालत में; उत्तरकाशी, ब्यूरो। पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर सोननगर पर पहाड़ी खिसकने से चार लोगों की दबे रहने की सूचना है। घटना सोमवार देर रात्रि है गंगनानी और सोननगर के बीच भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे बंद हो गई। वहीं पहाड़ी से चट्टान खिसकने से 4 लोगों की दबे होने की सूचना है। घटना स्थल तक राहत और बचाओ टीम मौके पर पहुंच चुके हैं।

इधर, आपदा परिचालन के केन्द्र वर्तमान समय में जनपद उत्तरकाशी में लगातार हो रही वर्षा के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाडी से आगे कैप्टन ब्रिज, हेल्गूगाड, सुनगर, गंगनानी, सुक्खी नाला, हर्षिल, के पास बाधित है।

भटवाडी से लगभग 15 किमी आगे गगनानी में दोनों ओर से मार्ग बाधित है। इस स्थान पर तेज बारिश हो रही है। गगनानी में झरने में पानी-मलबे में एक मध्यप्रदेश के यात्रियो का वाहन फँसा है। रात्रि करीब 08:00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक मलवा/बोल्डर आने के कारण 3 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस,SDRF, फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचे,मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। 3 वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे, घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है।

मौके पर 4 लोगो की मृत्यु हो गयी है, जिनमे 2 लोगों के शव को रेस्क्यू कर दिया गया है अन्य 2 का रेस्क्यू किया जा रहा है।

लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा आने के चलते रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य मे लगीं है, सीमा सड़क संगठन हाईवे को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना स्थल पर पुलिस-होमगार्ड स्थानीय लोगों व बीमारों के मजदूरों द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है। सीमा संगठन की टीम भी वहा पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button