Crime News: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया ये युवक, यहां से दोनों को पुलिस ने किया अरेस्ट | Pahad Plus
Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल
Trending

Crime News: नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया ये युवक, यहां से दोनों को पुलिस ने किया अरेस्ट

महिला तथा बाल अपराधों के प्रति संवेदनशील दून पुलिस

  • नाबालिक का अपहरण कर दुराचार के आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से अपह्ता को किया बरामद

देहरादून, ब्यूरो। वादिनी निवासी सेलाकुई द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 13 वर्ष घर से ट्यूशन के लिए गई थी, लेकिन वापस घर नही आई। जिसे ढूंढने का काफी प्रयास किया गया किन्तु उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 72/2025 धारा 137(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की सवेंदनशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी हेतु पुलिस टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की सहायता से नाबालिग के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की, साथ ही आस-पास के लोगों एवं बालिका के जानने वालों से पूछताछ में बालिका को एक लविश कुमार नामक युवक द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर दिनांक: 25-07-25 को राजा रोड से धूलकोट की ओर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त लविश कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से नाबालिक अपह्ता को बरामद किया गया है। नाबालिक पीडिता के बयानों साथ घटित अपराध व साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 64/351(3) बीएनएस व 5/6 पोक्सो अधिनिम की बढोतरी की गई।

Crime News: This young man lured a minor and took her away, from here the police arrested both of them

नाम पता अभियुक्त

1- लविश कुमार पुत्र स्व0 अशोक कुमार निवासी दृ कुन्डा पिनाई थाना फलाउदा जिला मेरठ (उ0प्र0), हाल-बिन्नी चौक खैरी गेट सेलाकुई देहरादून उम्र- 18 वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button