_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

स्पोर्ट्स न्यूज: राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सौरभ शर्मा साई सेंटर गांधीनगर के लिए चयनित

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सौरभ चुने गए साई सेंटर गांधीनगर के लिए

देहरादून, ब्यूरो। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के सौरभ शर्मा साई सेंटर गांधीनगर के लिए हुआ है। वह (टी 12 कैटेगिरी) मिडिल और लॉन्ग डिस्टेंस पैरा एथलीट हैं। इनका चयन साई के क्षेत्रीय सेंटर गांधीनगर गुजरात के लिए हुआ है। कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि चयन नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत हुआ है। जिसने उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए आंकलन करने के पश्चात ही यह संभव हुआ है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 1500m और 5000m दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के साथ साथ हाल ही में स्विट्जरलैंड से वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स में दोनों ही दौड़ स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते हैं।इस खबर से संस्थान में जश्न का माहौल है और उनके कोच नरेश सिंह नयाल जिनके साथ वे शून्य से सन 2018 में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे थे कहते हैं कि “सौरभ का चयन उसके करियर के लिए बहुत अच्छा साबित होगा और अब उसे वहां पर खेल की सारी सुविधाएं मिलेंगी। उसकी ट्रेनिंग, रहने की व्यवस्था, डाइट से लेकर सारी चीजों का ध्यान रखा जाएगा। इससे आने वाले जूनियर एथलीट्स को भी प्रोत्साहन मिलेगा और भविष्य में वे भी खेलों के लिए आगे आयेंगे।” इस प्रयास के लिए गांधीनगर के कोच श्री नरेश शर्मा जी का भी धन्यवाद। अब सौरभ उन्हीं से ट्रेनिंग लेगा। इत्तफाक है कि हम दोनों ने 2008- 09 के बैच में एन आई एस साथ ही किया है।

संस्थान के डायरेक्टर श्री मनीष वर्मा तथा आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित शर्मा जी ने भी इस उपलब्धि के लिए सौरभ और नरेश दोनों को बधाई दी तथा आगे लिए सौरभ को शुभ कामनाएं भी दी। सौरभ शर्मा ने अपनी सारी पढ़ाई अपने आदर्श विद्यालय से की।तथा वहां से इंटर करने के बाद संस्थान से ही डी एड का कोर्स पूरा किया है। सौरभ शर्मा संस्थान से साई के किसी भी प्रोग्राम में शिरकत करने वाला पहला पैरा एथलीट है। इससे पहले कोई भी पैरा खिलाड़ी यहां से सीधा साई (SAI Sports Authority of India) में चयनित नहीं हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button