इस पेट्रोल पम्प तक पहुंची जंगल की बेकाबू आग, पम्प में आग लगने से पहले ऐसे किया काबू

इस पेट्रोल पम्प तक पहुंची जंगल की बेकाबू आग, पम्प में आग लगने से पहले ऐसे किया काबू
बागेश्वर, ब्यूरो। उत्तराखंड के जंगलों में कई दिनों से आग पर मौसम ने ब्रेक लगाया था, लेकिन फिर से उत्तराखंड के जंगल अब बेकाबू आग से धधकने लगे हैं। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील क्षेत्र के नेशनल हाईवे 309 ए पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पम्प उस समय खतरे की जद में आ पहुंचा जब जंगल की आग पेट्रोल पम्प के पास ही पहुंच गई थी। आनन-फानन में जंगल से भड़की आग पेट्रोल पंप के करीब तक पहुंच गई। हालांकि पम्प के कर्मचारियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए पम्प बंद कर आग को किसी तरह काबू किया। दिन की बजाय अगर यह आग रात के वक्त पम्प तक पहुंचती तो बहुत बड़ा धमाका होने के साथ ही हादसा हो सकता था।
गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पहुँची पंप कर्मी मौजूद थे रात में होती यह घटना तो धमाकों से दहल उठता पंप। ऐसे में एक बड़ा हादसा टल गया है। जंगल में अचानक आग लग गई, आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई। ऐसे में पेट्रोल पम्प के कर्मचारी सजग हो गये और उन्होंने आनन फानन में पम्प बंद कर दिया। आग के पेट्रोल पंप तक पंहुचने से बड़ी दुर्घटना हो सकती है, राहत की बात रही कि जंगल की आग कुछ देर में बुझ गई।