एक और दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार अर्टिगा कार रामनगर की ढेला नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत

एक और दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार अर्टिगा कार ढेला नदी में गिरी, 9 लोगों की मौत
नैनीताल/रामनगर, ब्यूरो। उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं नैनीताल जिले के रामनगर में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है इनमें 6 महिलाएं और तीन पुरुष बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार डीलर नदी में बेकाबू होकर गिर गई जिससे मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। एक महिला को मौके से सकुशल बचा लिया गया है।
उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर में एक अर्टिगा कार हादसे का शिकार हुई जिसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक महिला को मौके से सकुशल बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार रामनगर की ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार बह गई है। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अर्टिगा कार में कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें से एक को सकुशल बचा लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से राहत-बचाव कार्य जारी है।जानकारी के अनुसार घटनास्थल से सभी शव बरामद हो चुके हैं।
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पंजाब के कुछ पर्यटक भी सवार थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के साथ तत्परता दिखाते हुए एक महिला को सकुशल बचा लिया है। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है। तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे। दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे का कारण कार का तेज रफ्तार में होना सामने आया है।