कलसिया मोड से 315 बोर का तमंचा और दो जिन्दा कारतूस के साथ 1 बदमाश अरेस्ट

हरिद्वार/खानपुर/लक्सर, ब्यूरो। हरिद्वार जनपद की खानपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर के तमंचे का जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धारा 3/25ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी अरविन्द रतूड़ी ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति कलसिया मोड के निकट किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही उपनिरिक्षक विकास रावत ने मय पुलिसकर्मियों कांस्टेबल विक्रम व श्रवण आदि पुलिस टीम के साथ चैकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस चैकिंग होते देख कलसिया मोड के निकट खडे व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। जिसे संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। वहीं, आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम चंद्रशेखर पुत्र अतर सिंह निवासी नाहरौली थाना डिंग जनपद भरतपुर राजस्थान बताया। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धारा में चालान कर दिया है।