आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी पहुंचे कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून से की समीक्षा, कमिश्नर पहुंचे उत्तरकाशी कंट्रोल रूम

कमिश्नर गढ़वाल ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर की राहत बचाव कार्यों की समीक्षा
उत्तरकाशी, 10 अगस्त 2025। हर्षिल घाटी के धराली में आपदा के बाद से प्रशासन द्वारा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर आपदा से निपटने के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी पहुंचे कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे, अधिकारियों को दिए यह निर्देश
धराली हर्षिल में आपदा प्रभावितों को सरकार द्वारा सभी जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। प्रभावित लोगों को सूखा राशन सहित सभी आवश्यक वस्तुओं का वितरण निरन्तर जारी है तथा प्रभावितों के लिए खाद्यान्न से लेकर स्वास्थ्य और सुरक्षित रुकने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। विद्युत विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत की सप्लाई भी युद्धस्तर पर अभियान चलाकर बहाल कर दी गई है जबकि संचार कनेक्टीविटी को पहले ही बहाल कर दिया गया है।
Commissioner Garhwal Vinay Shankar Pandey reached disaster control room Uttarkashi, gave these instructions to the officers
रोड कनेक्टीविटी के भी युद्ध स्तर पर कार्य जारी है।आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंच सुनिश्चित करने के लिए महत्पूर्ण गंगनानी के समीप लिमच्यागाड़ वेली ब्रिज का निर्माण भी अंतिम चरण में है।
गढ़वाल कमिश्नर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्स्थापना , स्वास्थ्य, बिजली , पानी और खाद्य आपूर्ति सहित सभी जरूरी इंतजामों की समीक्षा की तथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दलों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा संबंधित एजेंसियों को राहत सामग्री का पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित रखने और प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव सामग्री के वितरण में तेज़ी लाने के निर्देश दिये।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
- धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा के बाद चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए दिए दिशा-निर्देश
- राहत एवं बचाव कार्यों की मुख्यमंत्री धामी निरंतर कर रहे हैं समीक्षा
- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का 3 दिनों तक स्थलीय निरीक्षण भी कर चुके हैं मुख्यमंत्री धामी