पौड़ी के सूर्याक्ष रावत ने जीता Yonex sunrise इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रैंड प्रिक्स में रजत पदक
पौड़ी के सूर्याक्ष रावत ने जीता Yonex sunrise इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रैंड प्रिक्स में रजत पदक
देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल निवासी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सूर्याक्ष रावत ने दिनांक 27 अगस्त से 1 सितंबर तक पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित योनेक्स सनराइज इंडिया जूनियर इंटरनेशनल ग्रांड प्रिक्स 2024 में रजत पदक जीतकर उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया है।
इस टूर्नामेंट में वह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वालीफाई करके मुख्य ड्रा में अपना स्थान पक्का कर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे । जहां उन्होंने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया के महारिशेल टिमोश गेन को 21-18,21-18 से हराकर फाइनल में जगह बनाई लेकिन फाइनल में उन्होंने एक कड़े मुकाबले में चीनी ताइपे के जियांग जू चेई से 21-16,7-21,18-21 से पराजित होकर रजत पदक विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बी एस मनकोटी, प्रकाश पादुकोण,विमल कुमार,डी के सेन, कोच लोकेश नेगी, राम अवतार, उनके माता-पिता सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
ज्ञात रहे कि सूर्याक्ष रावत सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और वर्तमान में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी बेंगलौर में प्रशिक्षण ले रहे हैं।