Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडराज-काजशिक्षासमाज
Trending

Breaking उत्तराखंड- इन शिक्षकों को मिला प्रमोशन का तोहफा, पदोन्नत कर बने प्रिंसीपल, देखें आदेश

Breaking उत्तराखंड- इन शिक्षकों को मिला प्रमोशन का तोहफा, पदोन्नत कर बने प्रिंसीपल, देखें आदेश

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड शासन ने शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों के प्रमोशन के बाद तबादले किए हैं। कुछ शिक्षकों को पूर्व तैनाती स्थल पर ही तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि आज उत्तराखंड शासन के शिक्षा अनुभाग ने इन प्रधानाध्यापकों, प्रधानाध्यापिकाओं को प्रमोशन कर से प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या बनाया गया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, प्रधानाध्यापकों/ प्रधानाध्यापिकाओं को विभागीय चयन समिति की संस्तुति के क्रम में प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या रा.ड.का., रा.बा.का के वेतनमान- 78800-200200) पर अस्थायी रूप से पदोन्नति प्रदान करते हुए विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित किया गया था। उक्त के क्रम में कतिपय पदोन्नत कार्मिकों द्वारा वरिष्ठ कार्मिक होने. चिकित्सकीय, पारिवरिक व अन्य कारणों से तैनाती स्थल में संशोधन किए जाने एवं कार्यभार ग्रहण के लिए समयवृद्धि प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है। उत्तराखण्ड शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा के अन्तर्गत शैक्षिक संवर्ग के वेतन लेवल-12 पर इन सभी को पदोन्नत किया गया है। इसके क्रम में निम्नलिखित तालिका के कॉलम 2 में अंकित प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या की पूर्व में की गई पदस्थापना को संशोधित करते हुए कॉलम में अंकित विद्यालय में पदस्थापित किया जाता है-

Breaking उत्तराखंड- इन शिक्षकों को मिला प्रमोशन के तोहफा, पदोन्नत कर बने प्रिंसीपल, देखें आदेश

इसके अलावा आदेश में यह भी बताया गया है कि बीना मित्तल, चण्डी प्रसाद त्रिपाठी, अशोक कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्रा, प्रदीप सिंह विष्ट, मीना संमवाल, अनिल कुमार कठेरिया, कान्ता रौतेला, डॉ. बेनी प्रसाद पुष्पकार सतीष कुमार शर्मा, विनीता, डॉ. सुनीता भद्रट एवं अखिलेश द्वारा किए गए अनुरोध को पात्रता से इतर अनुरोध किए जाने, वांछित रिक्ति उपलब्ध न होने, पृथक संवर्ग में तैनाती संशोधन के अनुरोध किए जाने आदि के दृष्टिगत अस्वीकार करते हुए पूर्व तैनाती स्थल पर यथावत रखा गया है।

Breaking News… उत्तराखंड शासन ने शिक्षा विभाग इन अफसरों को किया इधर से उधर, देखें तबादला सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button