Breaking Newsउत्तराखंडस्पोर्ट्स

Manava Bharati School Sports: मयंक महर और महक बिष्ट बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट

मानव भारती स्कूल के वार्षिक खेल महोत्सव का सीबीएसई के आरओ मनीष अग्रवाल ने किया शुभारंभ

देहरादून, ब्यूरो। मानव भारती स्कूल (Manava Bharati School) के वार्षिक खेल महोत्सव में मयंक महर और महक बिष्ट ने सर्वश्रेष्ठ  एथलीट का खिताब जीता। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन जीत लिया।  खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल और स्कूल के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके और कबूतरों को खुले आसमान में छोड़कर किया।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान (Maharana Pratap Sports College) में आयोजित खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी मनीष अग्रवाल ने कहा कि खेल और व्यायाम शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक हैं। खेल प्रतिस्पर्धाएं हमें एक साथ मिलकर, सामंजस्यपूर्ण वातावरण में रहना सिखाती हैं।

उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्कूलों को खेल प्रतिस्पर्धाओं को बढ़ावा देना चाहिए। स्कूल के चार सदन पंचशिला, विक्रमशिला, तक्षशिला व नालंदा ने मार्च पास्ट किया। निर्णायकों ने तक्षशिला के मार्चपास्ट को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया।

बालक और बालिकाओं की 100 मीटर रेस में क्रमशः कक्षा 11 के मयंक महर और कक्षा 12 की छात्रा महक बिष्ट जीते। इस दौरान 4X100 रिले और 200 मीटर की रेस भी आयोजित की गईं। खेल महोत्सव में योग, लेमन रेस, ताइक्वांडो, जुंबा, रस्सा खींच स्पर्धाएं भी आयोजित की गईं।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. हिमांशु शेखर ने कहा, खेल महोत्सव का सफल आयोजन सभी प्रधानाचार्य, शिक्षक- शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ की मेहनत और लगन का परिणाम है।

प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन अक्षिता शर्मा ने किया। इस मौके पर मानव भारती अंघेला हिल्स स्कूल  (Manava Bharati Anghaila Hills) के प्रधानाध्यापक अरविंद पांडेय, शारीरिक शिक्षा विभाग के लता थपलियाल, निशा रावत, दीपक रावत, विपिन कुमार, डॉ. अनंत मणि त्रिवेदी, आरती रतूड़ी आदि ने खेल महोत्सव के आयोजन में योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button