BJP प्रत्याशी डॉ. कल्पना कल राज्यसभा सीट के लिए करेंगी नामांकन, CM समेत ये नेता रहेंगे मौजूद

देहरादून, ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड राज्यसभा के खाली पद के लिए के लिए नामित अधिकृत प्रत्याशी डॉ. कल्पना सैनी मंगलवार दोपहर 2 बजे विधानसभा भवन देहरादून में नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं, देखा जाए तो कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में अभी तक न तो प्रत्याशी फाइनल कर पाई है और न ही शायद कांग्रेस राज्यसभा सीट के चुनाव में कोई दिलचस्पी ले रही है। कारण साफ है कि विधानसभा में उनके सदस्यों की बजाय भाजपा के ज्यादा सदस्य हैं। इन्हीं विधानसभा सदस्यों की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी का चुनाव किया जाना है। ऐसे में डाॅ. कल्पना सैनी का उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य बनने करीब-करीब तय माना जा रहा है।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा द्वारा राज्यसभा के लिए घोषित उम्मीदवार डॉ. कल्पना सैनी मंगलवार दोपहर 2 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगी। उससे पूर्व 12 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों को भाजपा मुख्यालय में आयोजित बैठक मे बुलाया गया है। नामांकन के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे।