उत्तराखंड के सार्थक जोशी और पूरब कार्की ने मिनी नेशनल बैडमिंटन चेम्पियनशिप में जीता ये पदक
उत्तराखंड के सार्थक जोशी और पूरब कार्की ने मिनी नेशनल बैडमिंटन चेम्पियनशिप में जीता ये पदक
देहरादून, ब्यूरो। महाराष्ट्र के थाने में आयोजित की गई तीसरे योनेक्स सनराइज मिनिट सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हल्द्वानी ,उत्तराखंड के शटलर सार्थक जोशी और पिथौरागढ़ के पूरब कार्की की जोड़ी ने रजत पदक विजेता बनकर उत्तराखंड राज्य का गौरव बढ़ाया है।
दिनांक 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक थाने में आयोजित इस चैंपियनशिप में दोनों शटलरों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में महाराष्ट्र के अर्हम भंडारी और मैकडोनाल्ड कोलाको की जोड़ी को 21-13,21-16 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने हरियाणा के लक्षित भगत और अंश कुमार की जोड़ी को 21-17,23-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और सेमीफाइनल में उन्होंने एक बार फिर बेहतरीन खेलते हुए उत्तर प्रदेश के शिव पवार और वेदांत विहान की जोड़ी को 21-1721-16 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया लेकिन फाइनल में उन्हें राजस्थान के लोकेश गुरजार और रक्षित सिंह मेहरा की जोड़ी से 21-18,21-16 से पराजित होना पड़ा और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
नेशनल चैंपियनशिप में टीम के कोच प्रशान्त मेहता थे।
उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार पूर्व पुलिस महानिदेशक अध्यक्षा डाक्टर अलकनंदा अशोक सचिव बी एस मनकोटी कोषाध्यक्ष राम अवतार उनके कोच प्रशांत मेहता, माता-पिता सहित उत्तराखंड बैडमिंटन संघ तथा नैनीताल बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।