इस नदी में नहा रहे अल्मोड़ा शहर के तीन दोस्तों में से दो डूबे, घर में कोहराम

इस नदी में नहा रहे अल्मोड़ा शहर के तीन दोस्तों में से दो डूबे, घर में कोहराम
अल्मोड़ा, ब्यूरो। उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़ी दुःखद खबर आई है। अल्मोड़ा शहर की सुयाल नदी में नहाने गए 3 दोस्तों में से 2 युवकों की नदी में डूबने से मौत गयी। इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने सूचना के बाद दोनों युवकों के शव नदी के गहरे पानी से बाहर निकाले और पुलिस को भी सूचना दी गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों और घर-गांव में कोहराम मचा है। मृतकों में एक युवक की शिनाख्त अभिषेक भारती पुत्र धीरेंद्र बहादुर, निवासी मकेड़ी, धारानौला, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक का नाम अज्जू बताया जा रहा है। हालांकि, उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मृतकों के परिजन घटनास्थल पहुंच चुके हैं।
दरअसल, नगर क्षेत्र निवासी तीन दोस्त नहाने के लिए सुयाल नदी गए थे। तीनों दोस्त विश्वनाथ घाट से कुछ दूरी पर नदी में नहाने के लिए उतरे। नहाने के दौरान दो युवक नदी में डूब गए।
साथ में गए तीसरे दोस्त ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद आस पास के ग्रामीण मौके पर घटनास्थल पहुंचे। स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद अल्मोड़ा कोतवाली से एसएसआई अम्बी राम व प्रभारी चौकी इंचार्ज एनटीडी बृजमोहन भट्ट एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में ले लिए हैं। दूसरी ओर मृतक युवकों के घर में कोहराम मचा है। इस अकाल मौत के कारण मृतकों के माता-पिता और अन्य सगे-संबंधी सदमे मंे हैं। मृतकों में से एक युवक की शिनाख्त अभिषेक भारती पुत्र धीरेंद्र बहादुर, निवासी मकेड़ी, धारानौला, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक का नाम अज्जू बताया जा रहा है। हालांकि, उसकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मृतकों के परिजन घटनास्थल पहुंच चुके हैं। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।