Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडसमाजस्वास्थ्य
Trending

मंत्री चंदन रामदास की हालत में नहीं हुआ सुधार, जौलीग्रांट से रेफर; दिल्ली के इस अस्पताल में एडमिट

समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास की हालत में नहीं हुआ सुधार, जौलीग्रांट से दिल्ली के इस अस्पताल में एडमिट

देहरादून, ब्यूरो। एक दिन पहले उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायकों के सवालों के जवाब देने के दौरान अचानक परिवहन, समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास का स्वास्थ्य खराब हो गया था। आनन-फानन में उन्हें राजधानी के दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां कार्डियोलाॅजिस्ट न होने के कारण उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर किया गया। दून अस्पताल में हालांकि उनका ईसीजी करवाया गया था। आज मैक्स अस्पताल से उन्हें पहले हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांस्ट रेफर किया गया। उसके बाद उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्ताल रेफर कर दिया गया है।

 

विपक्ष के सवालों का जवाब देते-देते मंत्री चंदन रामदास की तबीयत बिगड़ी! अस्पताल में एडमिट

बता दें कि आजकल उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। आज सत्र का तीसरा दिन है। एक दिन पहले विधानसभा में विधायकों के सवालों के जवाब देते-देते समाज कल्याण और परिवहन मंत्री चंदन रामदास को सांस लेने में दिक्कत हो गई थी। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दून अस्पताल रेफर किया गया था। यहां पर तैनात कार्डियोलोजिस्ट की ड्यूटी चारधाम यात्रा मार्ग पर होने के कारण वरिष्ठ फिजिशियन और सीएमएस केसी पंत समेत अन्य डाॅक्टर्स ने उनकी ईसीजी करवाई। ईसीजी नाॅर्मल न होने के कारण उन्हें मैक्स अस्पताल भर्ती करवाया गया। डाॅ. केसी पंत के अनुसार मंत्री चंदनराम दास का पहले भी अस्पताल में इलाज किया जा चुका है। उनका हिमोग्लोबिन भी कम रहता है। बुधवार को उन्हें दून में ईसीजी करवाने के बाद सीधे मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्हें मिलने के लिए उत्तराखंड सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री धामी समेत कई नेता पहुंचे। वहीं, आज दोपहर बाद मैक्स अस्पताल से मंत्री चंदनराम दास को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांस्ट रेफर किया गया। यहां भी उचित उपचार और संबंधित एक्सपर्ट न मिलने के कारण उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया है। अब उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button