बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट थाईलैंड में दून के आदित्य ने जीता एकल खिताब
बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट थाईलैंड में दून के आदित्य ने जीता एकल खिताब
देहरादून, ब्यूरो। थाईलैंड के पाथुमथानी में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट में आदित्य सिंह नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉयज सिंगल अंडर-13 का गोल्ड मेडल जीता।
उनकी जीत का सफर इस प्रकार रहा: फाइनल मैच में आदित्य सिंह नेगी ने मलेशिया के जी होंग चाइम को 21-17, 22-20 से हराया। सेमीफाइनल मैच में आदित्य ने थाईलैंड के साँगफ़ूम वॉंगसीरियम्नुअल को 21-14, 21-19 से पराजित किया।
क्वार्टर फाइनल मैच: आदित्य ने हांगकांग के चेउक यी एथन को कठिन संघर्ष के बाद 23-25, 22-20, 21-14 से मात दी।
आदित्य नेगी ने अपने जोड़ीदार हल्द्वानी के तन्मय वर्मा के साथ खेलते हुए हाल ही मैं राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं अंडर 13 के युगल वर्ग का खिताब जीता था।
आदित्य नेगी बैंगलोर मैं प्रकाश पादुकोण अकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे है। आदित्य की शानदार उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने आदित्य वी उसके माता पिता तथा कोच को बधाई एवं उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की।