Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में स्वच्छता कार्यक्रमों की धूम, स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास भी किया

राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में स्वच्छता कार्यक्रमों की धूम, स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास भी किया

देहरादून, ब्यूरो। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिवस में प्रातः काल योगाचार्य सुधा बहुगुणा तथा डॉ० महेश उनियाल के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास किया। वर्तमान विश्व अनेक बीमारियों तथा महामारियों से ग्रसित हो रहा है। विश्व योग दिवस मनाया जाना ही इस बात का संकेत करता है कि समस्त संसार के निरोग रहने के लिए योग अति महत्वपूर्ण है। भारतवर्ष अपनी संस्कृति, संस्कृत भाषा तथा योग साधना के प्रताप से ही विश्व गुरु के पद पर आसीन रहा है।

कार्यक्रम में पधारे यश प्रताप सिंह बिष्ट तथा उनके साथियों ने मिशन दुर्गा के तहत स्वयंसेवियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया। ‘फूल नहीं चिंगारी है, यह भारत की नारी है’ जय घोष के साथ छात्र-छात्राओं ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त किया । वर्तमान समय में महिलाओं का सशक्तिकरण अति आवश्यक है । उन्हें वे सभी उपाय ज्ञात होने चाहिए जिससे कि वह संकट के समय अपनी तथा अपने परिवार की रक्षा कर सके। उसे अबला से सबला तभी बनाए जा सकता है जब वह विधिवत् प्रशिक्षित हो। स्वयंसेवियों ने वैदिक साधना आश्रम में व्यापक साफ- सफाई की । साथ ही नवोदय विद्यालय पहुंच कर वृहद् स्वच्छता कार्यक्रम चलाया। पेड़ों के नीचे थाला बनाकर उन्हें जल से सिंचित किया। आसपास पड़ी गंदगी को उठाकर सुरक्षित स्थान पर निस्तारित किया गया। प्लास्टिक कचरे को अलग बोरी में भरकर रख दिया गया ताकि उसको रिसायकल होने के लिए भेजा जा सके। अपराह्न सत्र में श्री नवीन लिंगवाल तथा प्रवीण भट्ट ने बच्चों को अपने राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ होने का संदेश दिया।

उन्होंने देश के अतीत के गौरव से परिचित करने के साथ-साथ गुलामी की जंजीरों में जकड़े हुए भारत का समग्र चित्रण प्रस्तुत किया। देशभक्तों तथा क्रांतिकारियों के प्रचंड शौर्य की परिणाम स्वरुप ही हमारा भारत आजाद हुआ। आवश्यकता इस बात की है कि हम इस आजादी को बनाकर रख सकें।

अपने सुयोग्य नागरिक होने का परिचय पग- पग पर कराते रहें। देश को अस्थिर करने वाली ताकतों से सदैव सतर्क रहें। अपनी तथा अपने समाज की शरारती तत्वों से सुरक्षा की शपथ लें और कभी भी अपने राष्ट्र का सिर न झुकने दें। भट्ट जी द्वारा स्वयंसेवियों को ज्ञानवर्धक खेल खिलाए गए। शिविर के समस्त कार्यक्रमों का संचालन डॉ० महेश उनियाल एवं श्रीमती रेनु उनियाल द्वारा किया गया। आरजू चौहान, अंजलि, माही, मनस्वी नेगी, ओमिका उनियाल ,पिंकी , साक्षी चौहान, समृद्धि , सिमरन नेगी, अभिजीत ,कपिल, हिमांशु देवलियाल ,दीपांकर आदि ने कार्यक्रमों के संचालन में सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button