BJP से बागी हुए निर्दलीय डॉ कपिल देव रावत ने भरा पर्चा, उमड़ा समर्थकों का सैलाब

- BJP से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी डॉ कपिल देव रावत ने बड़कोट में भरा पर्चा, उमड़ा समर्थकों का सैलाब
कपिल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब
उत्तरकाशी/बड़कोट, ब्यूरो। नगरपालिका बड़कोट में नामांकन के आखिरी दिन डॉ कपिल देव रावत ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आपना नामांकन दाखिल किया है। सोमवार को बड़कोट नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने पहुंचे निर्दल प्रत्याशी डॉ कपिल देव रावत के रैली में भारी जनसमूह उमड़ पड़ा।
इससे पूर्व बड़कोट से आईटीआई रोड़ होते हुए तहसील तक ढोल नगाड़ों के साथ विशाल रैली भी निकाली। इस दौरान भाजपा से बगावत कर चुके डॉ कपिल देव रावत ने कहां कि मैं शहर वासियों को विश्वास और उम्मीद को कभी टूटने नहीं दूंगा।आपके साथ किया गया संघर्ष व्यर्थ नहीं जाएगा।मेरे लिए राजनीति सेवा है जिसका मकसद केवल और केवल जनता की सेवा करनी है।
उन्होंने कहा कि मेरे हौसला और उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे एक-एक व्यक्ति का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।खासकर भारी संख्या में पहुंची मेरी बुजुर्गों,माताओं और बहनों का विशेष धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने इतना सम्मान दिया। आपका एक-एक कदम हमें मंजिल तक लेकर जाएगा और इसे हम आपके आशीर्वाद से हासिल करके रहेंगे।
उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट नगर पालिका में सबसे ज्यादा 10 प्रत्याशियों ने करवाया नामांकन
भाजपा से अतोल सिंह रावत, कांग्रेस से विजय पाल इसके अलावा डॉ कपिल देव रावत, विनोद डोभाल, राजा राम जगूडी, सोबन सिंह राणा, अजय रावत, कृष्णा राणा, पूर्ण सिंह व पत्रकार सुनील थपलियाल ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।