Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के विशेष शिविर का हर्षोल्लास पूर्वक समापन

राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के विशेष शिविर का हर्षोल्लास पूर्वक समापन

देहरादून, ब्यूरो। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में प्रातःकालीन सत्र में स्वयंसेवियों द्वारा सुधा बहुगुणा तथा डॉ ० महेश उनियाल के सानिध्य में योगाभ्यास किया गया। योग हमारा वास्तविक मित्र है । यह अमृत समान है। अगर सक्षम गुरु के सानिध्य में योग किया जाए तो यह पूर्णरूपेण लाभकारी है। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के दृष्टिगत उत्पन्न होने वाले तनाव को योग द्वारा कम किया जा सकता है। भ्रामरी प्राणायाम में वह शक्ति है जो हमारे मस्तिष्क के अनावश्यक विचारों को समाप्त कर उसे नूतन उर्वरा शक्ति संपन्न कर देती है।

हमें दूसरे कार्यों की अपेक्षा योग को वरीयता देनी चाहिए ताकि हमारा तन- मन और संपूर्ण जीवन स्वस्थ रह सके। योगाभ्यास के अनन्तर छात्र-छात्राओं ने आवास तथा आश्रम के विभिन्न स्थलों की व्यापक साफ- सफाई की। आश्रम के मैनेजर श्रीमान् विजेश गर्ग द्वारा स्वयंसेवकों के आचरण तथा उत्तम व्यवहार की भूरि- भूरि सराहना की गई। गर्ग जी ने विद्यार्थियों से अपेक्षा की कि वे शिविर के दौरान सीखे गये अपने अनुभवों को समाज के साथ बांटे। उनके सुख- दुख में काम आयें। मनुष्य जीवन हमें समाज से मिलता है और इसके संरक्षण तथा संवर्धन में समस्त समाज का योगदान होता है अतः समाज कल्याण की भावना को सर्वोपरि रखते हुए हमें कार्य करते रहना चाहिए। जिस देश के नागरिक अपने से ज्यादा समाज की सेवा करते हों, राष्ट्र की सेवा करते हों, वह राष्ट्र निश्चित ही एक दिन विश्व गुरु बन जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना में ‘स्वयं से पहले आप’ की भावना इसी कारण विकसित की जाती है।

विशेष शिविर आयोजित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराने हेतु पीएम श्री राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुनीता भट्ट ने आश्रम के सचिव श्री प्रेम प्रकाश शर्मा जी , श्री ओम प्रकाश मलिक ,श्री बृजेश शर्मा, श्री भानु प्रकाश मिश्रा , श्री सतवीर रावत तथा स्वामी योगेश्वरानंद सरस्वती जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की न केवल शिविर आयोजित करने के लिए अपितु ध्यान, साधना, योग आदि के लिए भी यह आश्रम सर्वोत्तम वातावरण सृजित करता है। इसमें प्रवेश करने मात्र से ही मनुष्य के सकारात्मक भाव जागृत होने लगते हैं।

स्वयंसेवियों के साथ-साथ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० महेश उनियाल ने आश्रम के संचालक ,प्रबंधक तथा सभी सहयोगी महानुभावों का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त किया। शिविर संचालन में अंजली रावत, माही , भूमिका, पिंकी, साक्षी चौहान, समृद्धि वर्मा ,सिमरन, शुभी, तनुजा, अभिजीत, अक्षय कुमार, दीपांकर भट्ट, हिमांशु देवलियाल, कपिल तथा विवेक कुमार ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button