Breaking Newsउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशहिमाचल

उत्तराखंड निकाय चुनावों में जीत का शतक लगाने जा रही भाजपा, जन-जन तक पहुंच रही विकास योजनाएं : जोशी

निकाय चुनावों में जीत का शतक लगाने जा रही भाजपा, जन-जन तक पहुंच रही विकास योजनाएं : जोशी

देहरादून 6 जनवरी (ब्यूरो)। भाजपा शतप्रतिशत जीत के लक्ष्य के साथ उत्तराखंड में होने जा रहे निकाय चुनावों में जीत का शतक लगाने जा रही है। जिसको सुनिश्चित करने के लिए पार्टी, सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों को पत्रकार वार्ता श्रृंखला के माध्यम से जन जन तक पहुंचाएगी।

पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने इसकी शुरुआत करते हुए मीडिया से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 102 में से जिन 100 निकायों में चुनाव हो रहे हैं वहां भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर उतर रही है। नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राज्य के सभी जनपदों में पत्रकार वार्ता कर मुद्दों को जनता तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी अपने संगठन को एकजुट कर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में हमारा प्रयास है, प्रदेश सरकार के कामों और उपलब्धियों, केंद्र सरकार के सहयोग से हुए विकास कार्य को सामने लाना। विशेषकर स्थानीय निकायों, नगर निगम या नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में जो हमने काम किए हैं उन सभी को लेकर हम जन-जन तक पहुंच रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसमें दो मुख्य विषय हमारे हैं, पहला जो काम हमने किए हैं उसको हम बताएंगे और जो काम हमे आगे करने आगे उसकी भी जानकारी हम लोगों को देंगे। ऐसे मुद्दों की सिलसिलेवार चर्चा करते हुए उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लिया। कहा, हम लोग विकास को लेकर राजनीति कर रहे हैं और विकास के कामों को लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल हैं जो, जब-जब भी हम विकास को आगे बढ़ते हैं वह उसे अवरुद्ध करने का भरसक प्रयास करते हैं। उनकी यही धारणा है, जिसके कई प्रमाण हमारे सामने हैं, जब कांग्रेस केंद्र में सरकार में थी तो उन्होंने उत्तराखंड के लिए बजट प्रोविजन को लगभग समाप्त कर दिया था। आज भी जब उत्तराखंड केंद्र की मदद से विकास मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, फल फूल रहा है।

अफसोस वह भी उनको रास नहीं आ रहा है, इसमें भी वह नकारात्मकता परोसने का कार्य वह कर रहे हैं। लेकिन जनता उनकी मंशा को अच्छी तरह भांप गई है, इसलिए उन्हें भरोसा है कि इस प्रदेश का कोई विकास अच्छे से कर सकता है, प्रदेश को आगे बढ़ा सकता है और उनकी समस्याओं का निदान कर सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है।

साथ ही बताया कि झुग्गी झोपड़ी के अंदर रहे गरीब परिवारों की चिंता हमने ही की है। उनके लिए कैसे व्यवस्था करनी है, कैसे उनको बिजली, पानी, अनाज देना है, कैसे उनकी जमीनों के मामलों को निपटाना है। हम ही दो दो बार अध्यादेश लेकर आए कि कोई भी बेघर नही हो। एक और महत्वपूर्ण मुद्दा है बेरोजगारी का, तो राज्य निर्माण के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाली सरकार है धामी सरकार। हमारे युवा मुख्यमंत्री ने जब से प्रदेश की कमान संभाली तो रिकॉर्ड 19 हजार नौकरियां दी, वह भी कठोरतम नकल विरोधी कानून के संरक्षण में। जबकि विपक्ष के लोगों ने भ्रम और झूठ फैलाकर रोजगार के मुद्दे पर भड़काने का काम करते रहे। और आज भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अपने छोड़े एजेंटों के माध्यम से इसी नकारात्मक मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। ये लोग जब-जब रोजगार की कोई विज्ञप्ति निकलती है या तिथियां निश्चित होती हैं तो वह झंडा बैनर लेकर कांग्रेस के सहयोग से विरोध करना शुरू कर देते हैं। कांग्रेस की अपनी सरकार में रोजगार नहीं देने की प्रवृत्ति अब बेरोजगारों को भड़काने और नियुक्ति प्रक्रिया में अड़ंगा डालने के रूप में जारी है। ये युवाओं को भ्रमित तो करते ही हैं, साथ ही कोर्ट प्रक्रिया और सीबीआई जांच की मांग से रोजगार प्रक्रिया को बाधित भी करते हैं।

उन्होंने कहा, एक और महत्वपूर्ण विषय है सनातन, जिसको लेकर देश भर में देवभूमि की चर्चा होती है। क्योंकि यहां के लोग सनातन संस्कृति, परंपरा और विरासत को जीवनचर्या बनाने वाले लोग हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को देवभूमि की हमारी पहचान भी स्वीकार्य नहीं है और वह लगातार समाज को जाति वर्गों और संप्रदायों में विभाजन की रणनीति पर काम करती है। हम राज्य में संस्कृत यूनिवर्सिटी, मेडिकल यूनिवर्सिटी बनाते हैं, शिक्षा के क्षेत्र में तमाम संस्थाओं में सुधार लाते हुए सर्व समाज की बेहतरी के लिए काम करते हैं। और कांग्रेस को जब सरकार में रहने का मौका मिलता है तो वह मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का वादा करते हैं।

उन्होंने बताया कि जिस तरह का फीडबैक राज्य भर से हमारे पास पहुंच रहा है, बहुत बड़ा जन समर्थन भाजपा और हमारी सरकार के कामों को मिल रहा है। हमारे मुख्यमंत्री रात दिन इस प्रदेश के विकास के लिए लगे हैं संगठन के स्तर पर लगातार जनता के मध्य काम किया जा रहा है। उससे हमें पूर्ण विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी शत प्रतिशत सीटों पर विजय दर्ज करेगी। हम अधिकांश पार्षद, सभासद और वार्ड मेंबर सीट जीतने के साथ निकाय अध्यक्षों पर सेंचुरी लगाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हमारे सभी सांसद विधायक पार्टी पदाधिकारी बूथ स्तर पर उतरते हुए पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने को लेकर पूछे गए जवाब में कहा, ये सभी हमारी विचारधारा और नेतृत्व से प्रभावित हो कर पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और आईना नहीं देखने प्रवृति है। क्योंकि सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ और सिर्फ कुछ व्यक्तियों की पार्टी बन गई है, कुछ परिवारों की पार्टी बन गई है । जो काम करने वाले लोग हैं या जो जनता के प्रति जवाबदेही लेना चाहते हैं, उनको पार्टी के अंदर कोई पूछने वाला नहीं है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि कांग्रेस के नेताओं के कर्मों और कार्यशैली से निराश होकर लोग आज कांग्रेस छोड़ रहे हैं। उसके लिए भारतीय जनता पार्टी ना कोई जोड़ तोड़ कर रही है और न ही किसी पर दबाव बना रही है। हां यह अवश्य हो सकता है कि नैतिक या जनता का दबाव उन्हें भाजपा सरकारों के नेतृत्व चल रहे विकास यज्ञ में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करता हो।

पत्रकार वार्ता के दौरान जोशी के साथ प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हनी पाठक एवं सत्यवीर चौहान भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button