उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की बल्ले बल्ले, सरकार ने बढ़ाई पेंशन…

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार चुनाव से पहले हर वर्ग को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। नए साल से पहले राज्य सरकार ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ा दी है। उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के दौरान 7 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुये आन्दोलनकारियों की पेंशन राज्य की धामी सरकार ने नए साल से पहले बढ़ा दी है।
आज शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार, इस संबंध में / बीस-4 / 2013-3 (1) / 2009, दिनांक 25.03.2013 के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुये उन की पेंशन बढ़ा दी गई है।। आन्दोलनकारियों की पेंशन 5 हजार प्रतिमाह से बढ़ाकर 6 हजार कर दिया गया है। वहीं, जिन आंदोलनकारियों की पेंशन 3100 थी उसे बढ़ाकर ₹4500 कर दिया गया है। नए साल से पहले राज्य आंदोलनकारियों को धामी सरकार ने यह बड़ा तोहफा दिया है।